उत्तर प्रदेश सरकार ने कौशल विकास योजना पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है! उत्तर प्रदेश सरकार का सिंगापुर की E=Mc2 कम्पनी के साथ कौशल विकास योजना पर एक समझौता हुआ है, जिसके अंतर्गत सिंगापुर की E=Mc2 कम्पनी उत्तर प्रदेश में कौशल विकास योजना के लिये 67 अरब डॉलर का निवेश करेगी।
- सिंगापुर में E=Mc2 कम्पनी के साथ इसकी एक मीटिंग की गयी!
- इस मीटिंग में डॉक्टर विनय पाठक, मंत्री फरीद महफूज किदवई और प्रिंसिपल सेक्टरी मिस्टर मुकुल सहगल शामिल हुये!
- यह मीटिंग E=Mc2 कम्पनी के हेड मिस्टर पी.के.गुप्ता की अध्यक्षता में हुई!
- E=Mc2 कम्पनी कौशल विकास योजना के तहत उत्तर प्रदेश में कौशल विकास विश्वविद्यालय का निर्माण करेगी!