बदहाल हुई सड़क लोग परेसान।
जौनपुर। एक तरफ जहा कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए सरकार लगातार लोगो को स्वच्छता व सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) रखने की अपील कर रही है वही दूसरी तरफ ख़स्ताहाल सड़कों की वजह से विकास की गाड़ी इस कदर रुकी हुई है जिसकी कोई कल्पना भी नही कर सकता।
रामपुर जो जौनपुर जिले के अंदर आता है यहा पर मे विधायक और सांसद जी(बीजेपी) के है ।
यह रोड दूधी से लुम्बिनी तक जोड़ता है लेकिन न ही रोड का पता न नाली का।जनता की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गया है और अधिकारियों का पैरवी नही हो रहा है।@PMOIndia @myogiadityanath @nitin_gadkari pic.twitter.com/gROcezz9Ji— ROHIT KUMAR PATHAK (@ROHITKU11804163) June 22, 2020
मड़ियाहूं से लेकर रामपुर तक सड़के हुई बदहाल।
ख़स्ताहाल सड़कों का ताज़ा मामला उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) के जौनपुर (Jaunpur) से है।आलम यह है कि बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश से जौनपुर – लुम्बीनी मार्ग को जोड़ने वाली सड़क (Road) मड़ियाहूं से लेकर रामपुर तक इन दिनों विभाग द्वारा उपेक्षित रखने के कारण इस वक्त अपनी दुर्दशा की दंश झेल रही है वही सड़के जलमग्न हो गयी है सड़कों पर निर्मित बड़े-बड़े गड्ढे मौत को दावत देने के साथ ही सरकार के गड्डा मुक्ति अभियान की कलई खोल के रख दिए है।
बारिश होते इस सड़क की जस के तस स्थिति।
हालांकि सड़क कई दफा बनी लेकिन बारिश होते इस सड़क पर जस के तस स्थिति पुनः बन जाती है। वही खराब सड़कों की वजह से इस मार्ग पर कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए गाड़ियों की लंबी लम्बी कतार लग जा रही है।