कौशाम्बी में आत्महत्या करने वाले किसान के परिजनों को डिप्टी सीएम केशव मौर्या (keshav maurya) ने आर्थिक मदद देने की घोषणा की. डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने किसान के परिजनों को 2 लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की.
2 लाख रूपये की आर्थिक मदद की घोषणा:
- वहीँ सिराथू विधायक आज मृतक किसान के परिजनों से मिले।
- शीतला प्रसाद पटेल ने किसान के परिवार को एक लाख रूपये नकद तत्काल मदद के रूप में दिए.
- गरीबी और लाचारी से किसान ने आत्महत्या कर ली थी.
- वहीँ हमीरपुर और कानपुर में भी किसानों के आत्महत्या करने के मामले सामने आये हैं.
एक लाख रूपये की आर्थिक मदद दी:
- सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार को एक लाख रूपये की आर्थिक मदद दी.
- इस दौरान सपा एमएलसी भी मौजूद थे.
- सपा एमएलसी वासुदेव यादव ने परिजनों से मुलाकात की.
- उन्होंने परिवार को एक लाख रूपये का चेक सौंपा.
- इस दौरान सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव भी मौजूद थे.
कानपुर में भी किसान ने की थी आत्महत्या:
- यूपी में एक किसान द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया.
- उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक किसान ने जहर खाकर जान दे दी.
- बताया जा रहा है कि किसान कर्ज में डूबा हुआ था.
- उसके पास पैसे नहीं थे कि वो देनदारों का कर्ज चुका सके.
- किसान के पास पैसे नहीं थे और इसी कारण उस किसान को परेशान किया जा रहा था.