उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में पैरा कमांडों फोर्स का सैनिक पिछले तीन दिनों से बहन की मौत पर न्याय माँगने के लिये पुलिस के आला अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। मगर उसको न्याय नहीं मिल रहा है।
क्या है पूरा मामला ?
- आपको बता दें कि पारा फोर्सेस कमांडो मोहित कुमार लोधीपुर गढ़मुक्तेश्वर का रहने वाला है।
- मोहित कुमार ने अपनी बहन की शादी मुक्तेशरा बाबूगढ़ में कराई थी।
- पारा फोर्सेस कमांडो की बहन का नाम पूजा था।
- पैरा कमांडों फोर्स का सैनिक मोहित का आरोप है कि उसकी बहन पूजा को उसके ही ससुराल वालों ने बच्चा नही होनें पर बेरहमी से मार डाला।
- कमांडो मोहित के परिजनों ने इसकी तहरीर थाने में दी।
- परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रही है।
कमांडो मोहित का बयान :
- उसके परिवार वाले तीन दिन से लगातार आला अधिकारियों के चक्कर लगा रहे है।
- पुलिस उनकी कोई बात सुनने को तैयार नही है।
https://youtu.be/IhgnvKD-n-E
कमांडो मोहित कुमार ने सीओ पर लगाया आरोप :
- कमांडो मोहित ने बताया कि सीओ बाबूगढ़ मर्डर को आत्महत्या बता रहें।
- 4 वर्ष पूर्व गांव मुक्तेश्वरा के रहने वाले बुधप्रकाश पुत्र जितेंन्द्र से हुई थी पूजा की शादी।
- मोहित की बहन पूजा के शादी के चार वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई बच्चा नही था।
- ससुराल वाले भी यही आरोप लगा रहे थे कि पूजा के बच्चे नही होते हैं।
क्या है मृतक पूजा के परिजनों का आरोप ?
- मृतक पूजा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि 13 नवम्बर को पूजा के ससुराल वालों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
- जिसकी शिकायत पूजा के परिजनों ने थाना बाबूगढ में की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
- जब पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही न होती देखी तो मृतक पूजा के परिजनों ने इसकी शिकायत डीएसपी से की।
- डीएसपी ने पूरे मामले का रुख ही मोड़ते हुये इसे आत्म हत्या बता दिया।
- जिसके बाद मृतक पूजा का भाई कमांडों मोहित एएसपी के पास पहुँचा और सारे मामले से अवगत कराया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें