रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के प्रेम एक ऐसा पर्व है जिसका इंतजार बहनों को पुरे साल रहता है. ऐसे में हर साल की तरफ इस साल भी ये त्यौहार देश भर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए बड़ी संख्या में बहने उस जगह पहुंची जहां हर कोई जाने से न केवल परहेज करता है बल्कि खौफजदा रहता है. जी हां हम बात कर रहे हैं मेरठ जिला कारागार की जहां पर भारी संख्या में आज रक्षाबंधन के मौके पर बहन ने अपने भाइयों को राखी बांधने व उनकी लंबी उम्र की कामना करने के लिए पहुंची.
ये भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर योगी सरकार ने महिलाओं को दिया फ्री बस सेवा का तोहफा!
दुखी मन से बाँधा गया प्यार घागा-
- देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.
- तमाम बहने अपने भाइयों के घर पहुंचकर उनके हाथों पर राखी बांध रही है.
- साथ ही वो अपने भाइयों से उपहार ले रही हैं.
- इस दौरान सभी बहनें भाइयों से अपनी रक्षा करने का वचन भी ले रही है.
- लेकिन कुछ बहनें ऐसी भी हैं जो अपने भाई के घर जाने की बजाए जेल में जाकर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध रही है.
ये भी पढ़ें :रक्षा बंधन पर बहनों ने भाइयों से माँगा चोटी की रक्षा का वचन!
- यूपी के मेरठ में आज बड़ी संख्या में बहनें चौधरी चरण सिंह जिला कारागार पहुँचीं.
- जहाँ उन्होंने जिला कारागार में बंद अपने भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी.
- इस दौरान भाइयों का प्यार भी अपनी बहनों के लिए उमड़ पड़ा.
- जिसके चलते भाइयों ने गमगीन होकर कहा कि जो त्योहार हमें अपने घर मनाना चाहिए था हम उसे कई वर्षों से इसी जेल में मना रहे हैं.
- हमारा परिवार जेल में आकर हमें दिलासा देता है और हमारे साथ त्यौहार मनाता है.
- इस दौरान तमाम बहनें भी अपने भाइयों को रिहा होने की दुआ करती हुई दिखाई दी.
- भाई के रिहाई के दौरान बहनों ने उनकी लंबी उम्र की कामना भी की.
भारी भीड़ के चलते जेल में दिखा सुरक्षा का पुख्ता इंतज़ाम-
- रक्षाबंधन के चलते आज मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में ख़ासा भीड़ दिखाई दी.
- ऐसे में जेल प्रशासन ने भी बहनों की बड़ी संख्या को देखते हुए जेल में अपने तमाम इंतजामात पुख्ता रखें.
- साथ ही बहनों को आने जाने में कोई दिक्कत ना हो इसका भी ख्याल रखा..
- बता दें कि इसके लिए जेल में पंडाल के साथ-साथ बैरिकेटिंग भी किया गया.
ये भी पढ़ें :चोटी कटवा के बाद अब दाढ़ी कटवा का आतंक!
- जिससे बहनों को जेल के अंदर भेज कर राखी बांधने का पूरा मौका दिया गया.
- वरिष्ठ जेल अधीक्षक सन्त लाल यादव की माने तो उनकी जेल में ढाई हजार बंदी बंद है.
- जिन को राखी बांधने के लिए उतनी ही संख्या में बहने जेल पहुंच रही हैं.
- जेल अधीक्षक बताते हैं उन्होंने राखी बांधने का अपना प्रोग्राम सुबह से ही शुरू कर दिया था.
- यह प्रोग्राम शाम 4:00 बजे तक इसी प्रकार जारी रहेगा.
- जिससे कि कोई भी बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने से ना चुके.