यौन शोषण के आरोपों से घिरे बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें यूपी के शाहजहांपुर स्थित उनके घर से एसआईटी और यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
- सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था
- जो इस मामले की जांच कर रही थी.
- इससे पहले एसआईटी चीफ नवीन अरोड़ा ने कहा था कि चिन्मयानंद प्रकरण में निष्पक्ष तरीके से विवेचना की जा रही है और टीम पर कहीं कोई दवाब नहीं है.
- उन्होंने कहा कि लोग इस केस से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर ना करें.
- हाल ही में चिन्मयानंद पर रेप के आरोप लगाने वाली छात्रा ने कहा था कि अगर जल्द ही चिन्मयानंद को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह आत्महत्या कर लेगी.
- आपको बता दें कि शाहजहांपुर के एक कॉलेज से लॉ की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने दावा किया था कि स्वामी चिन्मयानंद ने उसका शोषण किया है.
- हाल ही में छात्रा ने एसआईटी को एक पेन ड्राईव भी सौंपी थी जिसमें कई वीडियो हैं.
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]