Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एसआईटी 22 जनवरी को करेगी आजम खां से पूछताछ

पूर्व सरकार के कबीना मंत्री आजम खां की मुसीबत बढ़ने वाली है। आजम खां पर बीते सरकार में हूई जल निगम में भर्तियों पर धांधली के आरोप है। इस मामले में एसआईटी 22 जनवरी को आजम खां से पूछताछ करेंगी।

आपको बता दें कि सपा सरकार में नियमों को दरकिनार कर भर्तियां की थी। 1300 भर्तियों के मामले में यूपी पुलिस की एसआईटी ने सोमवार को पूर्व नगर विकास सचिव एसपी सिंह से घंटों तक पूछताछ की। इसके साथ ही ओएसडी आफाक से गहन पूछताछ की गई।

एसआईटी की दूसरी नोटिस के बाद गोमतीनगर के विभूति खंड स्थित एसआईटी मुख्यालय में पेश हुए। एसपी सिंह जांच अधिकारियों के सवाल के जवाब देने मे हिचकिचाते रहे। उन्होंने पत्रावलियां देखने के बाद ही कोई पुख्ता जवाब देने की बात कही। इसी मामले में अब एसआईटी पूर्व नगर विकास मंत्री एवं जल निगम के तत्कालीन अध्यक्ष आजम खान से 22 जनवरी को पूछताछ करेंगी। वही आजम खां पर दो हजार से ज्यादा के भर्ती प्रकिया में धांधली के आरोप लगे है। भर्ती प्रकिया के दौरान आजम खां नगर विकास मंत्री थे।

ये भी पढ़ें : फिर सवालों के घेरे में मिड डे मील, खाने में मिला कीड़ा

आजम खां के करीबी है ये अफसर

दरअसल एसपी सिह को आजम खान के खास अफसरों में शुमार किया जाता था। हालत यह थी कि उनके सचिव बनने के बाद नगर विकास विभाग में चार साल तक किसी को प्रमुख सचिव नहीं बनाया गया। वर्ष 2014 में एसपी सिंह के रिटायर होने के बाद भी उन्हें सेवा विस्तार देकर सचिव की कुर्सी पर काबिज रखा गया। जल निगम में भर्तियां भी उनके ही कार्यकाल में हुई थी। इस मामले में एसआईटी अब तक जल निगम के तत्कालीन एमडी पीके आसुदानी समेत आठ अफसरों से पूछताछ कर बयान दर्ज कर चुकी है। एसपी सिंह का बयान होने के बाद अब पूर्व काबीना मंत्री आजम खान से 22 जनवरी को पूछताछ करेंगी।

1300 भर्तियों में पिछली सरकार में जल निगम में हुआ था खेल

122 सहायक अभियंताओं को सरकार कर चुकी है बर्खास्त

22 सितंबर को एसआईटी का जल निगम मुख्यालय में छापा

5 दिसंबर को तत्कालीन एमडी पीके आसुदानी से पूछताछ

8 अफसरों के बयान एसआईटी कर चुकी है दर्ज

ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाई कार्ति चिदंबरम की मुश्किलें!

इन पदों पर हुई थी भर्तियां

– 122 सहायक अभियंता

– 853 अवर अभियंता

– 335 नैतिक लिपिक

– 32 आशुलिपिक

ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश : अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना!

Related posts

‘QUARTZ’ को PETN बता बैठी योगी सरकार!

Divyang Dixit
7 years ago

बसपा को तगड़ा झटका, दो नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

Dhirendra Singh
8 years ago

उत्तर प्रदेश में लागू हुई नई दरें- कम हो जाएगा बिजली का बिल

Desk
2 years ago
Exit mobile version