सीतापुर :-उप जिला अधिकारी तथा विकास खंड अधिकारी दोनों पर अपना-अपना पल्ला झाड़ने का आरोप
लहरपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रायपुर गंज ग्राम केसरी गंज में सांडों का आतंक जारी है एक तरफ किसान घने कोहरे व ठंड में अपनी फसल बचाने के लिए खेतों में त्रिपाल डालकर रखवाली कर रहे हैं तो दूसरी तरफ ठंड वह घने कोहरा का फायदा उठाते हैं भूखे भेड़िए के जैसे आवारा सांड किसानों की फसलों को चरके नष्ट कर दिया है किसान अपनी फसल बचाने के लिए उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्रा लहरपुर तथा विकास खंड अधिकारी लहरपुर ग्राम पंचायत अधिकारी शिल्पी वर्मा ग्राम प्रधान रायपुर गंज प्रेम से अपनी गुहार लगा चुके हैं परंतु कोई नतीजा निकलता नहीं दिखाई दे रहा है
किसानों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी का यहां तक कि कहना है कि सरकार द्वारा आवारा सांडों के लिए कोई रुपया नहीं दिया जाता है इसलिए इनको कैसे पकड़ा जाएं जिससे किसान अपनी अपनी गुहार लगाते हुए थक चुके हैं आज पूरी हकीकत जानने के लिए जब मौके पर पहुंचा गया तो ग्रामीणों ने अपना बयान देकर गुहार लगाई है
Report:- Ashish