उत्तरप्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद समाजवादी पार्टी का एक नेता और उसके साथियों को 18 लाख रूपये के साथ पुलिस ने हिरासत में लिया है। यूपी पुलिस ने यह रकम सीतापुर में एक कार से बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने सपा नेता सहित 8 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया वह रुपये चुनाव के प्रचार के लिए ले जा रहा था।
यह है पूरा मामला
- जानकारी के मुताबिक, सपा नेता की पहचान लखन प्रताप सिंह उर्फ लखतप के रूप में हुई है।
- जो कि सिविल लाइन्स, शाहजहॉंपुर का रहने वाला है।
- पुलिस ने रूपये की कैश की बरामदगी के बाद संदिग्धों से उसके संबंध में ब्यौरा मांगा।
- लेकिन वह पुलिस को उचित जवाब नहीं दे सके।
- इसके बाद पुलिस ने रूपये जब्त कर लिये है।
- फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि रूपये किसके है, साथ ही यह पैसे किस इस्तेमाल के लिए और कहां ले जाए जा रहे थे।
- जानकारी हो कि 4 जनवरी से उत्तरप्रदेश में आचार संहिता लागू हो चुकी है।
- इसके बाद से चुनाव आयोग राजनीतिक पार्टी की नकदी की आवाजाही पर कड़ी नजर रखे हुए है।