लखनऊ- सीतापुर में युवती को जिंदा जलाने का मामला, बुरी तरह से घायल युवती की लखनऊ में मौत, पीड़िता की लखनऊ सिविल अस्पताल में मौत।
- सीतापुर के एक गांव में छेड़छाड़ का विरोध करने पर जिंदा जलायी गई नाबालिग लड़की की गुरुवार रात को मौत हो गई।
- लखनऊ के सिविल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।
- 70 प्रतिशत के करीब जल जाने की वजह से उसकी हालत लगातार गम्भीर बनी हुई थी।
- उधर इस मामले में मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने के बाद हरकत में आई सीतापुर पुलिस ने गुरुवार शाम को आरोपी गोलू को गिरफ्तार कर लिया था।
- सीतापुर पुलिस ने दावा किया है कि इस मामले में कुछ और बिन्दु सामने आये हैं।
- जिनकी पड़ताल की जा रही है।
- उधर, इस मामले में सीतापुर पुलिस की लापरवाही की बात सामने आने पर एडीजी राजीव कृष्णा ने सीतापुर एसपी को जांच सौंपी है।
आरोपी ने बताया-पीड़िता से तीन साल से थी नजदीकी
- सीओ सिटी योगेन्द्र सिंह का कहना है कि पकड़े गए आरोपित से पूछताछ हुई तो उसने अपने और पीड़िता के मध्य बीते तीन वर्षों से चल रही नजदीकियों की बात बताई।
- ये भी बात सामने आई कि इन दिनों दोनों के मध्य अनबन चल रही है।
- उसकी वजह लखनऊ में रहने वाली एक युवती है।
- युवक के संपर्क में आने के बाद दोनों के मध्य बीते दिनों गांव के बाहर झगड़ा भी हुआ था।
- सीओ का कहना है कि पीड़िता के पक्ष द्वारा किशोरी को घर के भीतर जिंदा जलाने की घटना का दावा किया गया है,
- इसलिए जांच पड़ताल के बीच साक्ष्य संकलन का भी कार्य पूरा किया जा रहा है ताकि हकीकत सामने आ सके।
इलाज के दौरान नाबालिग लड़की की मौत
- गांव में दहशत का माहौल गांव में लगाया पुलिस फोर्स
- छेड़छाड़ की पुलिस से शिकायत करने पर नाबालिग लड़की को उसी के घर मे दबंग युवक ने मिट्टी का तेल डाल कर जिंदा जला दिया था
- पीड़ित का आरोप दो दिन पहले से शिकायत थाने में तहरीर देने के बाद भी नही की पुलिस ने कोई कार्यवाही
- दो दिन पूर्व में जब नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया तब भी माँ थाने गई थी
- लेकिन जब वहां से लौटी तो उसकी लड़की को दबंग ने जिंदा जला दिया था
- पीड़िता का आरोप यदि पुलिस उसकी फरियाद पहले सुन लेती तो उसकी बेटी को नही जलती
पीड़िता की हालत गंभीर
- सीतापुर जिला अस्पताल से लखनऊ किया गया था रिफर
- वहा पीड़िता ने दम तोड़ दिया
- हर तरफ पुलिस पर सवालिया निशान उठ रहे
- पुलिस पीड़िता की फरियाद सुन लेती हो बच सकती थीं जान
- परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
- इलाके में दहसत पूरा मामला थाना शहर कोतवाली इलाके का
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]