सीतापुर – आवारा सांड किसानों की फसलें चट कर रहे हैं।
सीतापुर
जैसा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों को आदेशित किया गया था कि अपने जनपद से आवारा पशुओं को हर ग्राम सभा नगर पालिका क्षेत्र तथा तहसील क्षेत्र मैं जो आवारा पशु फसलों को नष्ट कर रहे हैं जिन से किसानों की जान जा रही है उन्हें पकड़कर उनके रहने के उचित स्थान पर गौ संरक्षण केंद्र गौशाला में पहुंचाया जाए जिला अधिकारी ने आनन-फानन में मीटिंग बुलाई और सभी को आदेशित किया कि कार्य में शिथिलता न बरती जाए परंतु जब आज जमीनी हकीकत देखा तो एक भी जानवर किसी अधिकारी कर्मचारी या ग्राम प्रधान को पकड़ बाते नहीं देखा देखा तो बस आवारा सांड जो किसानों की फसलें चट कर रहे हैं
हकीकत यही तक नहीं योगी सरकार को 5 साल पूरे होने को परंतु किसानों को राहत आज तक नहीं पहुंची
महिलाओं का कहना है कि हमारे पति सारी सारी रात जागकर भी खेतों की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं दूसरी तरफ हमारा था हमारे बच्चों का भरण पोषण करना भी असंभव हो चुका है तथा जिनके घरों में बहन बेटियों भाइयों की शादी या अन्य कोई समारोह है
Report – Ashish