यूपी के सीतापुर जिले में पिछली 6 जून 2017 की रात को पति-पत्नी और बेटी की (sitapur triple murder) हत्या हो गई थी. गोली मारकर हत्या के इस मामले में सीएम आदित्यनाथ योगी ने सीतापुर पुलिस के पेंच कसे थे। सूत्रों के मुताबिक जिलाधिकारी कार्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने लापरवाह सीतापुर पुलिस कप्तान को घटना का खुलासा करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
अल्टीमेटम बेअसर, पुलिस को नहीं मिला सुराग:
- पुलिस को अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है.
- पुलिस ने अबतक करीब 30 संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की है.
- सीतापुर पुलिस ने 72 घंटे का वक्त माँगा था.
- लेकिन अब तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
पति- पत्नी और इकलौते बेटे की थी हत्या
- बता दें कि सिविल लाइन चर्च रोड इलाके में सुनील जायसवाल अपने परिवार के साथ रहते हैं।
- बीते मंगलवार रात वह दुकान बंद करके बैग लेकर घर के पास पहुंचे ही थे।
- तभी घात लगाए बैठे हथियारबंद बदमाशों ने दाल कारोबारी सुनील का बैग छीना।
- इस दौरान बदमाश उनकी बाइक भी छीनने लगे।
- शोर-सराबा सुनकर उनकी पत्नी कामिनी और इकलौते बेटे ऋतिक ने दरवाजा खोल दिया.
- पत्नी और उनके बेटे ने हेलमेट लगाए चार बदमाशों को बाइक समेत गिरा दिया।
- इतने में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके तीनों की हत्या कर दी थी।
- गोली लगने से तीनों खून से लथपथ होकर गिर गए थे।
- सीतापुर ट्रिपल मर्डर(sitapur triple murder) के बाद योगी सरकार की काफी आलोचना हुई.