सीतापुर में तिहरे हत्याकांड (sitapur triple murder) के बाद व्यापारियों में रोष है. पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है. इसको लेकर व्यापारी संगठनों ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया है.
व्यापारियों ने बुलाया क्रमिक अनशन:
- सीतापुर में आज व्यापारियों ने क्रमिक अनशन बुलाया है.
- व्यापारियों ने पहले ही कहा था कि वो 14 जून को क्रमिक अनशन करेंगे.
- इस अनशन में व्यापारी की दोनों बेटियां भी शामिल हैं जिनको बदमाशों ने गोली से भून कर मार डाला था.
- हत्या के 8 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है.
- इस घटना को लेकर सीएम ने भी सख्त निर्देश जारी किए थे.
- सीएम द्वारा सीतापुर पुलिस को अल्टीमेटम दिया गया था.
- बावजूद इसके अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
- बता दें कि 6 जून को व्यापारी सुनील जायसवाल उनकी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
सीतापुर ट्रिपल मर्डर: व्यापारी सीएम से मिल कर करेंगे सीबीआई जांच की मांग!
रीता बहुगुणा जोशी ने जताई पुलिस की कार्यशैली पर नाराज़गी-
- सीतापुर ट्रिपल मर्डर मामले में अपराधी अभी पुलिस की पकड़ से बहुत दूर नज़र आ रहे हैं.
- जिसे लेकर अब व्यापारियों में आक्रोध बढ़ता जा रहा है.
- कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने भी इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर नाराज़गी जताई थी.