उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दाल कारोबारी के घर लूट और फिर ट्रिपल मर्डर की घटना का आज सातवाँ दिन हैं. लेकिन इस मामले में जांच कर रही पुलिस और जांच एजेंसियां खुलासे के नाम पर अभी भी अँधेरे में तीर चलती ही नज़र आ रही है. जिसे देखते हुए सीतापुर में व्यापारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
https://youtu.be/2N5OTSTvqfI
रीता बहुगुणा जोशी ने जताई पुलिस की कार्यशैली पर नाराज़गी-
- सीतापुर ट्रिपल मर्डर मामले में अपराधी अभी पुलिस की पकड़ से बहुत दूर नज़र आ रहे हैं.
- जिसे लेकर अब व्यापारियों में आक्रोध बढ़ता जा रहा है.
- वहीँ कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने भी इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर नाराज़गी जताई है.
ये भी पढ़ें :यूपी समेत 4 राज्यों के लिए IB ने जारी किया ‘हाई अलर्ट’!
- इस मामले को लेकर जहाँ लखनऊ स्थित लालबाग में 14 जून से क्रमिक अनशन शुरू किया जायेगा.
- बता दें की बार एसोसिएशन ने भी इस मामले में व्यापार मंडल को समर्थन देने का फैसला है.
- जिसके बाद बार एसोसिएशन भी 14 जून से क्रमिक अनशन में व्यापार मंडल के साथ होगा.
- वहीँ व्यापारी इस मामले में सीएम से मिल कर सीबीआई जांच की भी मांग करेंगे.
ये था पूरा मामला-
- सीतापुर जिले में 6 जून को एक दाल कारोबारी को घर के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने लूट के प्रयास में गोली मार दी.
- चीखने की आवाज सुनकर उसे बचाने गई पत्नी और बेटे को भी बदमाशों ने गोलियों से भून डाला.
- इस दौरान बदमाश रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग गए.
- यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
- गोलियों की आवाज से मोहल्ले में दहशत फैल गई.
- घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया.
- जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: चूड़ी फेंके जाने पर बोली स्मृति ईरानी, कांग्रेस की स्ट्रेटजी थोड़ी गलत!
- कारोबारी की मौत के बाद से व्यापारियों में काफी आक्रोश है.
- घटना की जानकारी मिलते ही आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह भी मौके पर पहुंचे.
- वहीं फिंगरप्रिंट, डॉग स्क्वॉड दस्ते ने भी छानबीन की लेकिन कुछ नहीं मिला.
- इस दौरान जांच टीमों ने सैम्पल लिए हैं.
- फिलहाल पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट और हत्या का केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.
पत्नी और इकलौते बेटे की भी गोली मारकर हत्या
- जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन चर्च रोड इलाके में सुनील जायसवाल (60) अपने परिवार के साथ रहते थे.
- मंगलवार 6 जून की रात वह दुकान बंद करके बैग लेकर घर के पास पहुंचे ही थे.
- तभी घात लगाए बैठे हथियारबंद बदमाशों ने दाल कारोबारी सुनील का बैग छीन लिया.
- इस दौरान बदमाश उनकी बाइक भी छीनने लगे.
- शोर-सराबा सुनकर उनकी पत्नी कामिनी (55) और इकलौते बेटे ऋतिक (25) ने दरवाजा खोल दिया.
ये भी पढ़ें :यूपी-राजस्थान के बीच MoU साइन, CM बोले, ये ऐतिहासिक क्षण!
- पत्नी और उनके बेटे ने हेलमेट लगाए चार बदमाशों को बाइक समेत गिरा दिया.
- इतने में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके तीनों की हत्या कर दी.
- गोली लगने से तीनों खून से लथपथ होकर गिर गए.
- इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो हड़कंप मच गया.
- स्थानीय लोगों का आरोप है कि वारदात के बाद उधर से दो सिपाही गुजर रहे थे.
- जब लोगों ने सिपाहियों को घटना की जानकारी दी तो सिपाहियों ने कहा कि यह मेरा क्षेत्र नहीं है.
- घटना के बाद व्यापारियों ने थाने का घेराव किया.
- वहीं मौके पर आईजी के साथ एसपी और भाजपा विधायक भी पहुंचे.
- व्यापारियों ने बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
ये भी पढ़ें- फिर राजकीय संप्रेक्षण गृह से भाग गए 8 बच्चे, दस दिन में 10 बच्चे भागे!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bullets
#cbi investigation
#CCTV Footage
#daal karobari ki patni aur bete ki hatya
#Dali businessman's killing of the family
#ek hi parivar ke teen logon ki hatya
#IG Range Lucknow
#Jai Narayan Singh
#Robbery
#Sitapur
#sitapur me triple murder
#sitapur murder
#sitapur triple murder
#sitapur triple murder update
#triple murder
#Triple Murder CCTV
#triple murder cctv footage
#Video
#आईजी रेंज लखनऊ
#गोलियों से भूना
#जय नारायण सिंह
#ट्रिपल मर्डर
#ट्रिपल मर्डर का सीसीटीवी
#दाल कारोबारी के परिवार की हत्या
#योगी आदित्यनाथ
#लूट
#वीडियो
#सीएम योगी
#सीएम योगी आदित्यनाथ
#सीतापुर
#सीतापुर पुलिस
#सीतापुर मर्डर
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....