रायबरेली। राजधानी लखनऊ सहित यूपी के कई जिलों में आज लगातार दूसरे दिन भी घनी धुंध छाई रही। लोगों को सड़कों पर वाहन चलाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। (स्कूल वैन और बोलेरो की टक्कर) (Six Children Injured)
घने कोहरे में हुई स्कूल वैन और बोलेरो की टक्कर (Six Children Injured)
- स्मॉग और घने कोहरे के कारण बने लो विजिबिलिटी के हालात के चलते यूपी के रायबरेली जिले में गुरुवार सुबह हादसा हो गया।
- यहां गौरीगंज थाना अंतर्गत बन्ना टीकर के पास कोहरे के चलते बच्चो को स्कूल ले जा रही मारुति वैन और बोलोरो जीप की आपस में जोरदार टक्कर हो गई।
- इस हादसे में वैन में सवार करीब 6 बच्चे चोटिल हो गए।
- चीख पुकार सुनकर राहगीर दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल में भर्ती कराया।
- यहां सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
- हादसे की खबर मिलते ही बच्चों के घरों में कोहराम मच गया।
- पुलिस ने बस को क्रेन के जरिये उठाकर कब्जे में लिया है।
- वहीं घटना से नाराज परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
- फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
- गौरतलब है कि बुधवार को मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक के बाद एक 20 गाड़ियां आपस में टकरा गईं थीं।
- इस घटना में 20 से ज्यादा लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे।
- लगातार कोहरे के कारण हो रहे हादसों पर चालकों को वाहन काफी सावधानी के साथ चलाने की आवस्यकता है।