उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिनदहाड़े बैंक के अंदर घुसकर बैंककर्मियों को बांधकर लाखों की डकैती कर चलते बने। घटना अंतू कोतवाली के जगेशरगंज स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक की है। बाइक सवार आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने मैनेजर और कैशियर को बंधक बनाने की कोशिश की, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें मारने-पीटने के बाद तमंचा लगाकर बंधक बनाया और लगभग छह लाख रुपए की डकैती करके आराम से फरार हो गये। बैंक के अंदर हुई डकैती की सनसनीखेज वारदात से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है। आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक देव रंजन भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गए। पुलिस सीसीटीवी समेत अन्य सबूतों की तफ्तीश में जुटी है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]डिप्टी सीएम के आगमन से पहले हुई वारदात[/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, घटना अंतू कोतवाली क्षेत्र के जगेशरगंज स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में बदमाशों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब पूरा प्रशासनिक और पुलिस का अमला उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अगवानी को जिले में जगह-जगह तैनात था। शुक्रवार को करीब 12 बजे दो बाइक पर सवार आधा दर्जन सशस्त्र बदमाश बैंक के पास पहुंचे। इस दौरान दो बदमाश बैंक के बाहर खड़े होकर पहरे पर लग गए और बाकी असलहा लहराते हुए बैंक के अंदर घुस गए।इस दौरान बदमाशों ने बैंक के मैनेजर और कैशियर को बंधक बनाकर जमकर पीटा और कनपटी पर असलहा लगा दिया। बदमाशों ने कैश काउंटर में रखा 4 लाख 68 हजार और ग्राहकों के जमा हुए करीब 1 लाख रुपये को लूट लिया। इसके बाद बदमाश बाहर निकले और असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद बैंककर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। बैंक के अंदर हुई इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ताबड़तोड़ सनसनीखेज वारदातों से दहला प्रतापगढ़[/penci_blockquote]
पुलिस अधीक्षक देव रंजन भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की तफ्तीश करने के साथ सीसीटीवी खंगालने में जुटे थे। एसपी के अनुसार वहां के आसपास नाकेबंदी कर दी गई है और बदमाशों की तलाश की गई। लेकिन बदमाशों का पुलिस ने सुराग नहीं लगा पाया। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से अपराधी लगतार पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं। रंगदारी न देने पर कुछ दिन पहले ही दो व्यापारी भाईयों की गोलियों से भुनकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद एक अन्य व्यापारी ने भी रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी मिलने पर घर से पलायन कर दिया था। अब जिले में हुई इस बैंक डकैती ने पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।हालांकि, पुलिस जल्द ही लूट के खुलासे की बात कह रही है। वहीं डकैती की वारदात के बाद से जगेशरगंज बाजार में दहशत का माहौल है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]