उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला में हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के निकट उस समय यात्रियों में दहशत मच गई जब 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस के छह डिब्बे इंजन सहित अचानक पटरी से उतर गए। सूचना पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में हड़कंप मच गया। इस दौरान इस रूट की सभी ट्रेने रोक ली गई, इससे रेलमार्ग बाधित हो गया। आनन-फानन में एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके पर रवाना किया गया। रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे उन्होंने भी राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। स्थानीय लोगों व स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा रेस्क्यू का कार्य जारी था। डीजीपी ओपी सिंह ने घटना का संज्ञान लेते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जीआरपी, को तत्काल मदद ने निर्देश दिए। एनडीआरएफ की टीम में लखनऊ और वाराणसी से रवाना हुई। रेलवे पुलिस बल भी राहत एवं बचाव कार्य कर रही थी। इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, स्वास्थ्य अधिकारियों और NDRF को हरसभंव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है। स्थानीय पुलिस और ऐम्बुलेंस मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों का इलाज सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है।
Derailment of 14003 MALDA TOWN NEW DELHI EXPRESS
Information Note 2
Emergency help line numbers set up at Patna Station;
BSNL;-
(1) 0612-2202290
(2) 0612-2202291
(3) 0612-2202292
Rly Phone No-
025-83288
1—Banaras HELPLINE NO-62-733 RLY
2—PNT BSB-0542-2503814
3—LKO HELPLINE -25-606,9794830975,9794830973 AT DY/SS/LKO
4—Pratapgarh HELPLINE AT ENQUIRY 05342-220492
5—Raebareily HELPLINE AT ASM 0535-2213154
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ट्रेन में सवार से माँ दुर्गा का व्रत रखने वाले कई भक्त[/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 14003 मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस (न्यू फरक्का एक्सप्रेस) रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के करीब सुबह तड़के 06.05 बजे पहुंची। यहां ट्रेन के पहुँचते ही ट्रेन इंजन और पांच कोच डीरेल हो गए। हादसे के वक्त ट्रेन में हजारों की संख्या में यात्री सवार थे। ट्रेन के पटरी से उतरते ही चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और रेलवे को दी। ट्रेन के डीरेल होने की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एक्सीडेंटल रेलवे ट्रेन को मौके पर भेजा गया। डीआरएम सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस,जीआरपी,आरपीएफ, एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिये कोचों में फंसे लोगों को गैसकटर से काटकर बाहर निकाला। अब छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। हादसे में करीब 50 यात्रियों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में आज नवरात्रि के दिन सैकड़ों दुर्गा मां के भक्त भी यात्रा कर रहे थे। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। आपको बता दें कि यह ट्रेन मालदा से रायबरेली होते हुए दिल्ली जा रही थी।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कोच के नीचे फंसे थे कई शव, अपनों को ढूंढ रही थी आंखे[/penci_blockquote]
जिस जगह ट्रेन हादसा हुआ उस जगह चारों ओर हाहाकार मचा हुआ था। लोग खेतों में जान बचाकर भागे को कई लोग अपनों को ढूंढ रहे थे। हालांकि 100 डायल और एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर लोगों को अस्पताल में भर्ती करा रही थी। हादसे के बाद तीन शव बोगी के नीचे दबे दिख रहे थे। रेस्क्यू टीम बोगी काटकर शवों को निकालने का कार्य कर रही थी। मृतकों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। फिलहाल, लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की टीमे मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटी थी। रायबरेली के जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर मौजूद थे।