राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक तेज रफ़्तार बस ने साथ साल के मासूम छात्र को कुचलकर मौत (road accident lucknow) की नींद सुला दिया। बस लेकर भाग रहे ड्राइवर को राहगीरों दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिरौती के लिए खनन कारोबारी के बेटे का अपहरण करने आये 6 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
- वहीं आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर बस को कब्जे में ले लिया है।
- थाना प्रभारी सरोजनीनगर धर्मेश शाही ने बताया आरोपी ड्राइवर के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है।
- वहीं मासूम की मौत के बाद से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।
BHU मामला: जनसंगठन बोले मोदी सरकार में बढ़ा महिला अपराध
पुलिस और आरटीओ के संरक्षण में चल रहीं डग्गामार बसें
- जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह एक बस (यूपी 75 एटी 3738) इटावा से सवारियां भरकर लखनऊ आ रही थी।
- सुबह करीब 7:00 बजे थाना क्षेत्र के 32वीं पीएसी के निकट अमर (6) पढ़ने के लिए स्कूल जा रहा था।
- मासूम मेट्रो रुट के पिलर के पास से सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ़्तार बस ने अमर को कुचल कर मौत की नींद सुला दिया।
- हादसे के दौरान उधर से गुजर रहे राहगीरों ने बस चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
छेड़छाड़ से तंग आकर 10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्चे के आईकार्ड से उसकी पहचान कर घरवालों को इस हादसे की सूचना दी।
- सूचना मिलते ही मासूम के घर में कोहराम मच गया।
- बताया जा रहा है कि मासूम का परिवार सीतापुर जिले का रहने वाला था वह यहां अपने रिश्तेदार के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था।
गोरखपुर जिला जेल में शुरू हुई ‘ई-प्रिजन स्कीम’, online मिलेगा कैदियों का ब्यौरा
- लोगों का आरोप है कि इस इलाके में कई प्राइवेट डग्गामार बसें पुलिस की सरपरस्ती में चलती हैं।
- लेकिन धन उगाही के कारण पुलिस इन पर कार्रवाई नहीं करती।
- इसके चलते ये डग्गामार बसें कई बार दुस्साहसिक घटनाओं को अंजाम दे चुकी हैं।
- इन डग्गामार बसों (road accident lucknow) के संचालन में पुलिस के साथ आरटीओ के कुछ कर्मी भी शामिल हैं।