छठे चरण में सबसे ज्यादा 73 फीसदी करोड़पति प्रत्याशी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। बसपा ने 71 फीसदी तो सपा ने 70 फीसदी करोड़पतियों को मैदान में उतारा है।
औसत संपति 1.59 करोड़ रुपये
- छठे चरण के उम्मीदवारों की औसत संपति 1.59 करोड़ रुपये है।
- इस चरण में भी महिला प्रत्याशियों की तादाद दहाई में नहीं पहुंची है।
- छठे चरण में महज 9 फीसदी महिला प्रत्याशी मैदान में हैं।
- छठे चरण में उत्तर प्रदेश के सात जिलों आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज और मऊ की 49 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।
टॉप 3 करोड़पतियों में बसपा प्रत्याशी
- करोड़पतियों को टिकट देने के मामले में भाजपा अव्वल रही है।
- हालांकि बसपा व सपा भी उससे ज्यादा पीछे नहीं रुप चरण के प्रत्याशियों में टॉप तीन अमीर बसपा के टिकट पर ही लड़ रहे हैं।
- नामांकन के समय दिए गए शपथपत्र के मुताबिक, छठे चरण के सभी प्रत्याशियों में सबसे अमीर आजमगढ़ की मुबारकपुर से बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्इ जमाली 118 करोड़ रुपये की संपति के साथ हैं।
- जबकि चिल्लूपार से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे विनयशंकर तिवारी के पास कुल 67 करोड़ की संपति है।
- तीसरे सबसे आमिर प्रत्याशी नौतनवां, महराजगंज के बसपा प्रत्याशी एजाज अहमद हैं।
- जिनकी कुल संपती 52 करोड़ रुपये है।