Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कौशांबी जेल में लगी कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण की पाठशाला-तस्वीरें

Skill Development Mission training kaushal vikas prashikshan karyakram in kaushambi jail-6

kaushal vikas prashikshan karyakram in kaushambi jail-6

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रॉजेक्ट के तहत जहां युवाओं को कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण के कार्यक्रम द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। वहीं कौशांबी जिला कारागार में भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ने इंटर पास युवाओं को सर्विलांस की ट्रेनिंग देकर न केवल ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने का मन बनाया है। बल्कि उन्हें इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराने की तैयारी भी कर रहा है।

जिला कारागार में अधिकारियों ने जेल में निरुद्ध बंदियों को बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत कोई भी तकनीकी प्रशिक्षण ले सकता है। इसके तहत योग्यता के अनुसार अलग-अलग विधाओं में प्रशिक्षण पाने का अवसर मिलता है। प्रशिक्षण के लिए वेबपोर्टल (यूपीएसडीएम.जीओवी.इन) पर पंजीयन कराया जा सकता है। उप्र कौशल विकास मिशन के तहर सर्विलांस के साथ ही हैंडीक्राफ्ट, इंस्ट्रूमेशन, ऑटोमेशन और कम्युनिकेशन के चार नए ट्रेडों का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 50 से 500 घंटे की ट्रेनिंग वाली इन चारों ट्रेडों में प्रशिक्षण के बाद नौकरी के अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

जेल अधीक्षक बी.एस.मुकुंद ने बताया कि शनिवार को जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश कौशल विकाश मिशन, एक यात्रा ‘कौशल से रोज़गार तक’ एवं राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश- प्रगतिशील युग में व्यावसायिक शिक्षा का योगदान के अन्तर्गत जेल निरुद्ध बंदियो को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जेल अधीक्षक ने जीवन में रोज़गार के महत्त्व को विस्तार से बताया तथा बताया की जेल में महिला बन्दियों हेतु कढ़ाई-बुनाई, सिलाई, मोमबत्ती बनाना, अचार बनाना, केले की चिप्स, आँवला का मुरब्बा इत्यादि के प्रशिक्षण एवं पुरुष बंदियो हेतु बिजली मैकेनिक, पिलम्बर, राजमिसत्री, ट्रैक्टर मैकेनिक जैसे अनेको रोज़गार के प्रशिक्षण जेल में ही दिए जाएँगे।

आई.टी.आई. की महिला प्रशिक्षक विजय लक्ष्मी द्वारा महिला बंदियो को रोज़गार से अपने पैरों पर खड़ा होने का महत्व बताया। आई.टी.आई. के प्रिंसिपल एस.के. श्रीवास्तव एवं कौशल विकाश मिशन के डायरेक्टर अमित सिंह द्वारा बंदियो के लिए रोज़गार की पहल के लिए जेल अधीक्षक के प्रयास की सराहना की गयी तथा रोज़गार के बारे में बताते हुए इस मोके का फ़ायदा उठाने की अपील बंदियो से की गयी।कार्यशाला में आई.टी.आई. के प्रशिक्षक अरुण कुमार, ब्रजमोहन ने भी भाग लिया। कार्यशाला में उपकारापाल संजय राय एवं श्री राम शंकर सरोज एवं हवलदार कमलेश श्रीवास्तव का योगदान सराहनीय रहा।

ये भी पढ़ें- संभल: ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 8 लोगों की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

ये भी पढ़ें- डाकघर के एजेंट और बाबू 27 लाख रुपये डकार गए

ये भी पढ़ें- राजनाथ सिंह सबसे पहले खाली करेंगे अपना आवास

ये भी पढ़ें- मवेशी से टकराई कार, लखनऊ ARTO समेत चार घायल

ये भी पढ़ें- कानपुर: जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, एक दर्जन गंभीर

ये भी पढ़ें- जंगली जानवरों का मासूमों पर हमला जारी: डीएम को गुमराह कर रही NGO की टीम

ये भी पढ़ें- कांस्टेबल पत्नी ने दूसरी पत्नी संग रंगरलियां मना रहे सिपाही पति को पकड़ा

ये भी पढ़ें- लखनऊ: चिनहट में मजदूर युवक की गला रेतकर हत्या

ये भी पढ़ें- नोएडा SOG के 16 जवान लाइन हाजिर, पैसों के बंटवारे पर भिड़ने का आरोप

ये भी पढ़ें- कुशीनगर वैन हादसा: योगी सरकार से मिले चेक हुए बाउंस

ये भी पढ़ें- ले. जनरल जगदीप कुमार शर्मा ने राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया

ये भी पढ़ें- मेनका गांधी के बयान पर भड़के राष्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष, कर दी इस्तीफे की मांग

ये भी पढ़ें- परिवहन निगम और सरकार से गुस्साए संविदा कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़े

Related posts

सरकार हमें खराब सामान की लिस्ट दे, हम देंगे उन्हें वो सामान- अखिलेश यादव

Shashank
7 years ago

योगी सरकार 100 दिन: 622 हत्या और 790 बलात्कार!

Sudhir Kumar
8 years ago

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की ऑफिसियल वेबसाइट लांच

Shashank
6 years ago
Exit mobile version