उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में प्रदेश के 86 लाख लघु और सीमान्त किसानों का कर्जमाफी की घोषणा की थी। जिसके बाद राज्य सरकार की ओर से जुलाई महीने में किसानों की कर्जमाफी को पूरा करने की बात कही थी। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 28 जून को स्टेट लेवल बैंक कमेटी की बैठक की अध्यक्षता के लिए लखनऊ स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मुख्य कार्यालय पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने स्टेट लेवल बैंक कमेटी की बैठक(SLBC meeting) की अध्यक्षता की।
[ultimate_gallery id=”85518″]
36 हजार करोड़ का कर्ज माफ़ करेगी सरकार(SLBC meeting):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को SLBC की बैठक की अध्यक्षता के लिए पहुंचे थे।
- जिसके तहत बैंक कमेटी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर बैठक चली।
- गौरतलब है कि, योगी सरकार प्रदेश के 86 लाख लघु और सीमान्त किसानों को कर्जमाफी का तोहफा देगी।
- जिसके तहत राज्य सरकार पर कुल 36 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार राजस्व पर आएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सौंपेंगे किसानों की लिस्ट(SLBC meeting):
- बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने SLBC की मीटिंग की अध्यक्षता की।
- मीटिंग के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमेटी को 86 लाख किसानों की लिस्ट दी।
- यह सभी किसान सरकार की कर्जमाफी योजना के लाभार्थी हैं।
- मालूम हो कि, राज्य सरकार ने जुलाई महीने के अंत तक किसानों का कर्जमाफ करने की बात कही है।