देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार 14 सितम्बर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और कानपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महामहिम बनने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश के दौरे पर आये थे, जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा उनके अभिनन्दन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। योगी सरकार के इस अभिनन्दन कार्यक्रम में 1500 लोग शामिल हुए थे। इसके साथ ही योगी सरकार के करीब सभी-सभी मंत्री(sleeping MLA minister) भी कार्यक्रम में मौजूद थे। कुछ लोग सोते हुए मौजूद थे, लेकिन मौजूद थे।
अभिनन्दन नहीं, नींद पूरी करने पहुंचे थे कई मंत्री(sleeping MLA minister):
- योगी सरकार ने गुरुवार को लखनऊ पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया था।
- इस कार्यक्रम में कुल 1500 लोग पहुंचे थे, जिसमें योगी सरकार के कई मंत्री भी शामिल थे।
- इसके साथ ही कार्यक्रम में महामहिम समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक,
- दोनों उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ० दिनेश शर्मा भी मौजूदा थे।
- इस दौरान योगी सरकार के कई मंत्री कार्यक्रम में महामहिम के अभिनन्दन के लिए बल्कि नींद पूरी करने पहुंचे थे।
योगी सरकार के कुम्भकर्ण मंत्री(sleeping MLA minister):
- गुरुवार को इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में राष्ट्रपति का अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
- इस दौरान योगी सरकार के कई मंत्री और कुछ विधायक सोते हुए पाए गए थे।
- योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी,
- कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान और
- विधायक अमरमणि त्रिपाठी कार्यक्रम में सोते हुए पाए गए थे।
ये भी पढ़ें: UP के पहले दौरे पर पहुंचे महामहिम कोविंद!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें