Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

स्मार्ट सिटीः शहर को मिलेगा हैरिटेज लुक, सर्वे में शहरवासियों ने दिया विरासत के संरक्षण पर जोर!

smart city

smart city

प्रदेश की राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने के प्रपोजल के तहत शहरवासियों से लिए गये सुझावों में 70 प्रतिशत लोगों ने राजधानी के हेरिटेज जोन को तवज्जो देने की बात कही है। लोगों का मानना है कि तमाम सुधार के साथ ही हेरिटेज जोन के रखरखान की भी खास जरूरत है। वहीं 21 प्रतिशत लोगों ने यातायात और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की बात कही है। इसके साथ ही 3 प्रतिशत लोगों ने रिक्रिएशन स्पेसेज की बात कही है।

हेरिटेज जोन में लोगों ने खासतौर से कैसरबाग की ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण पर जोर दिया है। लेकिन प्रशासन के लिए हेरिटेज जोन का कायाकल्प करना आसान नहीं होगा। कैसरबाग हेरिटेज जोन की इमारतें एएसआई और स्टेट ऑर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट के अधीन हैं। ऐसे में इनका सौन्दर्यीकरण बिना इनकी मदद के नहीं किया जा सकता, और साथ ही नगर निगम के साथ विभागों के समन्वय की कमी एक बड़ी बाधा साबित हो रही है। पहले ही सिब्तैनाबाद इमामबाड़ा, रौशनउद्दौला कोठी, छतरमंजिल, कैसरबाग गेट, मोरिस मार्केट सहित अन्य हेरिटेज इमारतों को काफी नुकसान पहुंच चुका है। निष्क्रियता और प्रोत्साहन के अभाव में हेरिटेज वॉक भी ज्यादा सफल नहीं रहा है, और इन सब का सीधा असर टूरिज्म पर देखने को मिल रहा है।

ये बनी है कार्ययोजनाः

नगर आयुक्त का कहना है कि विभागों के बीच समन्वय बनाने के लिए ही एमओयू किया गया है। इससे स्मार्ट सिटी के तहत सभी काम विभागों की मदद से करवाए जा सकेंगे। पब्लिक फीडबैक काफी महत्वपूर्ण है। हमने इसी आधार पर प्रॉजेक्ट बनाया है।

 

Related posts

सीपेट इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास में बीटेक छात्र की मौत

Sudhir Kumar
6 years ago

राहुल के स्वागत के लिए 10 कुंतल गुलाब के फूलों का ऑर्डर

Sudhir Kumar
7 years ago

बच्चा चोरी की अफवाहों पर एसपी राजेश द्विवेदी ने जारी की अपील।

Desk
2 years ago
Exit mobile version