Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

स्मृति ईरानी ने किया ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का शुभारंभ- प्लांट में प्रतिदिन 100 सिलेंडर ऑक्सीजन का होगा उत्पादन.

Smriti Irani

स्मृति ईरानी ने किया ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का शुभारंभ- प्लांट में प्रतिदिन 100 सिलेंडर ऑक्सीजन का होगा उत्पादन.

अमेठी:

केंद्रीय मंत्री व सांसद श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी ने शनिवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय गौरीगंज के परिसर में कोविड मरीजों की चिकित्सीय सुविधा सुदृढ़ करने हेतु आदित्य बिरला ग्रुप द्वारा स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का फीता काटकर शुभारंभ किया।

Smriti-Irani-amethi
Smriti-Irani-amethi

आक्सीजन जनरेशन प्लांट में प्रतिदिन 100 सिलेंडर आक्सीजन का उत्पादन किया जाएगा। प्लांट के शुभारंभ के दौरान स्मृति इरानी ने कहा कि प्लांट के संचालित होने से जनपद अमेठी में कोविड मरीजों को निर्बाध रूप से आक्सीजन की सप्लाई मिलेगी।
जिलाधिकारी अमेठी अरुण कुमार ने बताया कि सांसद जी के निर्देशन में आदित्य बिरला ग्रुप द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराया गया है, जिसका शुभारंभ सांसद महोदया द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित 100 बेड एल-2 कोविड हास्पिटल में सभी बेडों के लिए ऑक्सीजन का कनेक्शन देते हुए ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति प्रारंभ कर दी गई है। इसके अतिरिक्त सांसद महोदया के निर्देशन में तथा जिला प्रशासन के समन्वय से जनपद में कोविड मरीजों की चिकित्सीय सुविधा सुदृढ़ करने के लिए लगातार औद्योगिक इकाइयों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त के अतिरिक्त जनपद में राजेश मसाला,एसीसी सीमेंट,वेदांता ग्रुप, बीएमजीएफ,बोईंग,पीएम केयर्स,शुगर मिल आदि संस्थाओं द्वारा भी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित कराने की कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही जनपद में सभी प्लांट स्थापित कर संचालित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में वर्तमान में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। आक्सीजन जेनरेशन प्लांट के शुभारंभ के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर,अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुधीर रुंगटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दूबे सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Report – Ram

Related posts

सपा विधायक ने किया अक्षय यादव के चुनाव लड़ने पर विरोध का ऐलान

Shashank
6 years ago

DM बी चंद्रकला ने लागू की धारा 144, उपद्रवियों पर होगी कड़ी कार्रवाई!

Sudhir Kumar
8 years ago

एक क्लिक पर पढ़िए बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में कब-कब क्या हुआ!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version