Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारंभ किया

Smriti Irani launched 'India Post Payments Bank' 'digital avatar' in Amethi

Smriti Irani launched 'India Post Payments Bank' 'digital avatar' in Amethi

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची हैं। वह भारत सरकार की डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत चयनित मुसाफिरखाना के पिंडारा ठाकुर गांव में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) और अमेठी डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारंभ करेंगी। इससे पहले उनका राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। स्मृति ईरानी कुछ देर अमौसी एयरपोर्ट पर रुकीं यहां से वह सड़क मार्ग के जरिये अमेठी रवाना हो गई। उन्होंने कहा कि अमेठी का विकास मोदी सरकार ही कर सकती है। स्मृति इरानी ने राहुल को चुनौती दी कि वो अमेठी दोबारा आएंगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]स्मृति ईरानी ने अमेठी को दी दो सौगातें [/penci_blockquote]

बता दें कि होगा कि भारत सरकार ने गत दिनों गांव का चयन डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत किया था। उसी के तहत करीब साढ़े तीन माह बाद वह अमेठी आई। यहां वह प्रधान डाकघर पहुंची, जहां उन्होंने ने कार्यकताओं के साथ पीएम मोदी का भाषण लाइव सुना। मालूम हो कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारंभ किया है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री डाकघर में योजना का शुभारंभ करने के अलावा लोगों को संबोधित भी करेंगी। शाम 4:50 बजे स्मृति परशदेपुर होते हुए लखनऊ के रास्ते दिल्ली रवाना हो गई।

मालूम हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके ही घर में पटखनी देने के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसके चलते स्मृति पिछले साढ़े चार वर्षों से लगातार अमेठी आ रही हैं। शनिवार को भी अमेठी दौरे पर पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी को दो बड़ी सौगातें दी। उन्होंने मुसाफिरखाना स्थित पिंडारा ठाकुर गांव डिजिटल विलेज बनाने की नींव रखी वहीं, अमेठी के प्रधान डाकघर में आईबीपीवी यानी भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक की सेवा शुरू की। इस सेवा के माध्यम से लोगों को खाता खुलवाने के लिए किसी प्रकार की कागजी कार्रवाई पूरी नहीं करनी पड़ेगी और अंगूठे के निशान के पैसा जमा और निकासी होगी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”1″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

इस सेवा के शुरु होने के बाद पैसा निकालने के लिए लोगों को सिर्फ अपना अंगूठा लगाना पड़ेगा और पैसा निकाल जाएगा। यही प्रक्रिया पैसा जमा करने के लिए भी करना पड़ेगी। उपभोक्ता को पैसे के लिए बैंक में लाइन से निजात मिलेगी और स्वयं डाककर्मी पैसा लेकर उपभोक्ता के घर पर जाएंगे। वहीं स्थानीय विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि स्मृति जब भी अमेठी आती हैं तब कोई न कोई सौगात देकर जाती हैं। इससे पहले अमेठी के दौरे पर स्मृति ईरानी ने राहुल गाधी पर अमेठी की अनदेखी करने का आरोप लगाया था।

अमेठी मेरे लिए एक धाम के बराबर है : ईरानी

अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमेठी जिला देश का एक मात्र ऐसा जिला है जहाँ हर ब्लॉक में महिला स्वाभिमान अभियान चल रहा है। अमेठी का कोई साँसद सरकार बनाता था लेकिन आज नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार सबके घर तक चल कर आई है। देश विदेश में भारत का डंका बजाते हुए नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विकास की वर्षा हुई है। साढ़े चार साल से अमेठी ही मेरा धाम और अमेठी ही मेरा मंदिर है इसलिए अमेठी मेरे लिए तीर्थ है।

उन्होंने कहा कि अमेठी में एक सज्जन को विदेश से बुलाया गया और अमेठी की गरीबी दिखाया गया। सीएससी और डीजी गांव अमेठी में आना अपने मे एक उपलब्धि है। अमेठी जिला देश का पहला जिला है जिसमे हर ब्लाक में स्त्री स्वाभिमान का अभियान चल रहा है।15 सितंबर को 685 पंचायतों को सीएससी की सुबिधा उपलब्ध हो जाएंगी। 2014 में हमने जो कहा आज फिर कह रहे है दिल्ली में हम उस व्यक्ति को फिर कुर्सी पर बैठे देखना चाहते है।

स्मृति ने अपने बयान में कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर से जनता को बहुत लाभ मिलता है। पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए अफसरों के सामने खड़ा रहना पड़ता था।पासपोर्ट के लिए अब आपको गावँ में स्थित सीएससी तक ही जाना होगा। सीएससी के माध्यम से अमेठी जिले में हर गांव के हर घर मे एक व्यक्ति को कम्प्यूटर में शिक्षित किया जाएगा। नरेंद्र मोदी के चलते आज सीएससी के माध्यम से 35 गांवो में वाईफाई की व्यवस्था कर दी गई है, साल के अंत तक हर ग्राम पंचायत में वाईफाई की व्यवस्था हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आज अमेठी का पिंडारा ठाकुर गांव डिजिटल गांव बन गया है।

रिपोर्ट- राम मिश्रा

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=CNzmEACGyg8&feature=youtu.be” poster=”https://dev.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/Smriti-Irani-launched-India-Post-Payments-Bank-in-Amethi.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

Related posts

बहराइच: करेंट की चपेट में आने से किसान समेत दो की मौत

Shani Mishra
6 years ago

एलडीए में लगातार जारी है फर्जी नियुक्तियों का खेल!

Sudhir Kumar
7 years ago

अवैध खनन की सूचना पर खनिज अधिकारी ने पुलिस टीम के साथ भरतकूप व रौली पहाड़ दो जगहों में की गई छापेमारी। जिसमे पत्थर तोड़ती पोकलैंड मशीन व आधा दर्जन अवैध पत्थर से लदे वाहन को किया गया सीज। चालक मौके से हुए फरार।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version