Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

स्मृति ईरानी ने भेजीं ऑक्सीजन कांसंट्रेटर सहित अन्य सामग्री.

Smriti Irani sent other materials including oxygen concentrator

Smriti Irani sent other materials including oxygen concentrator

स्मृति ईरानी ने भेजीं ऑक्सीजन कांसंट्रेटर सहित अन्य सामग्री.

क्रॉसर :वितरित होंगे 42 आक्सीजन कांसंट्रेटर, लाखों
एन-95 मास्क व साबुन.

पुलिस विभाग,अधिवक्ताओं,पत्रकारों,सफाई कर्मियों आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बंटेंगे मास्क व साबुन

अमेठी :

केंद्रीय वस्त्र व महिला एवं बाल विकास मंत्री व सांसद स्मृति इरानी ने अपनों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए भारी मात्रा में ऑक्सीजन कांसंट्रेटर, एन-95 मास्क व साबुन के साथ हाई कांसन्ट्रेटर मास्क भेजा है। शनिवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार के कैंप कार्यालय में सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे को केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता व भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ऑक्सीजन कांसंट्रेटर, एन-95 मास्क, साबुन व हाई कंसन्ट्रेटर मास्क प्रदान किया।
केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार काम कर रही हैं।अमेठी के लोगों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए सभी अस्पतालों के लिए 42 ऑक्सीजन कांसंट्रेटर,15 हजार एन-95 मास्क,15 हजार साबुन व दो सौ हाई कंसन्ट्रेटर भेजा है।स्मृति ने इसी के साथ पुलिस विभाग के लिए एन-95 मास्क 15 हजार व साबुन 15 हजार भेजा है। जिसे एसपी दिनेश सिंह को प्रदान कर दिया गया है।इसके साथ ही एक हजार सफाई कर्मियों के लिए चार हजार एन-95 मास्क व चार हजार साबुन भेजा है।दो हजार आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए आठ हजार एन-95 मास्क व आठ हजार साबुन भेजवाया है। दो हजार आशाबहू सर्विलांस टीम के लिए ने आठ हजार एन-95 मास्क व आठ हजार साबुन के साथ सभी के लिए एक-एक पीपीई किट भी भेजा है।

स्मृति ईरानी ने अधिवक्ताओं,पत्रकारों व अखबार वितरक साथियों के साथ मंदिरों में रहने वाले पुजारियों के लिए डेढ लाख से अधिक एन-95 मास्क व डेढ लाख साबुन भेजवाया है।जो पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से उन तक पहुंचेगा।जिले में सांसद के प्रयास से छह ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो रहे हैं। और उत्थान सेवा संस्थान व अक्षय कुमार एवं ट्विंकल खन्ना की दैविक फाउंडेशन लंदन ने आठ ऑक्सीजन कांसंट्रेटर व आठ युडिमीफायर भेजवाया है। इससे पहले भी उत्थान सेवा संस्थान लगातार उनके निर्देश पर जरुरतमंदों की मदद में लगा हुआ है। स्मृति ईरानी हर हाल में कोरोना संक्रमण से अपनों के बचाव के लिए हर संभव कोशिश कर रही है

Report- Ram

Related posts

प्रतापगढ़: सरकारी विद्यालयों का भगवाकरण जारी, विपक्ष ने उठाये सवाल

Shambhavi
6 years ago

एप्पल के एरिया मैनेजर की गोली मारकर हत्या, दोनों सिपाही बर्खास्त

Sudhir Kumar
6 years ago

हरदोई।अरवल पुलिस की पिटाई से युवक की बिगड़ी हालत,हंगामा

Desk
4 years ago
Exit mobile version