पूर्व अभिनेत्री और केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी शनिवार 8 अप्रैल से उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय दौरा करेंगी. स्मृति ये दौरा कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल के गढ़ अमेठी में करेंगी. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तिलोई में 200 बेड के अस्पताल का उद्घाटन, जामो के आईटीआई गौरा में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन, अमेठी के एनआईओएस स्कूल रामनगर रोड स्थित ट्रेनिंग कैम्प का उद्घाटन, गुंगवाछ में रामदुलारी महाविद्यालय में उद्घाटन करेंगी. इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री मुसाफिरखाना स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में श्रम दान भी करेंगी.
स्मृति ईरानी के दो दिवसीय दौरे का यो होगा कार्यक्रम-
8 अप्रैल2017 का कार्यक्रम
- 9:30 बजे जनपद अमेठी के तिलोई में 200 बेड के अस्पताल का उद्घाटन.
- 11:00 बजे अमेठी जनपद के जामो के आईटीआई गौरा में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन .
- 12 :00 बजे मुसाफिरखाना स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में श्रम दान.
- 02:00 बजे अमेठी के एनआईओएस स्कूल रामनगर रोड स्थित ट्रेनिंग कैम्प का उद्घाटन.
- 03:00 बजे नगर पंचायत अमेठी के सुलभ शौचालय की महिलाओ को चेक वितरण.
- 04:00 बजे अमेठी जनपद के गुंगवाछ स्थित रामदुलारी महाविद्यालय में उद्घाटन.
- रात्रि विश्राम एचएल या बीएचएल के गेस्ट हॉउस में.
09 अप्रैल 2017 का कार्यक्रम
- 09:00 बजे टीकरमाफी में उद्धघाटन कार्यक्रम में होंगी शामिल.
- 12:00 बजे दिल्ली के लिए वापस रवाना.
ये भी पढ़ें :शिक्षा का बाजारीकरण रोकने के लिए ABVP ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें