केंद्रीय कपडा मंत्री स्मृति ईरानी ने बस्ती में प्रदेश की सपा सरकार के साथ ही केन्द्र की पूर्व मनमोहन सरकार पर जमकर  हमला बोला। स्मृति ईरानी सोमवार को बस्ती के हरैंया में महाजन इंटर कालेज परिसर में एक सभा को संबोधित कर रहीं थी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्व की मनमोहन सरकार अर्थव्यवस्था का प्रमाण नहीं दे सकी थी। वहीं, अब सपा के आतंक से भयभीत होकर प्रदेश की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है।

  • स्मृति ईरानी के इन बयानों ने प्रदेश की राजनीतिक सरगर्गी को बढ़ा दिया है।
  • केन्द्रीय मंत्री ने पूर्व की मनमोहन सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मनमोहन सरकार अर्थव्यवस्था में आये सुधारों का कोई प्रमाण नहीं दे सकी।
  • वहीं मोदी सरकार ने इतने कम समय में जो करके दिखाया है विरोधी उसके बारे में सोच भी नहीं सकते।
  • प्रदेश की सपा सरकार पर बरसते हुए ईरानी ने कहा कि अब कोई भी यहां साइकिल की सवारी नहीं करना चाहता है।
  • यूपी के जनता अब सपा के आतंक से परेशान हो गयी है।

[ultimate_gallery id=”24162″]

वाराणसीः स्मृति ईरानी ने किया दस्तकर चौपाल कार्यक्रम का उद्धाटन!

बस्ती में बनेगा शिल्पी समन्वय केंद्रः

  • इस दौरान स्मृति इरानी ने सांसद हरीश द्विवेदी की मांग पर बस्ती में शिल्पी हथकरघा समन्वय केंद्र संचालित कराए जाने की घोषणा की।
  • स्मृति ने कहा कि गरीब बीपीएल परिवारों के शिल्पकारों को मुफ्त में पंजीकरण कैंप लगाकर प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • इसके साथ ही डिजाईनरों के लिए जिले में एक वर्कशाप का निर्माण भी किया जाएगा।
  • बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि केंद्रीय कपडा मंत्री स्मृति इरानी मेरी बहन है, मै छोटा भाई हूं।
  • हम जिले के लिए जिस भी परियोजना की मांग रखेंगे वह उसे वह अवश्य पूरा करेंगी।
  • हरीश द्विवेदी ने बिना नाम के सपा के पूर्व मंत्री पर कटाक्ष किया।
  • सांसद ने कहा कि उन्हें लालबत्ती का मोह सता रहा है, मंत्री पद से हटने के बाद अब बेटे की लालबत्ती से घूम रहें हैं।

यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में स्मृति ईरानी पर लगे आरोप, एफआईआर दर्ज!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें