डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास यूनिवर्सिटी (एसएमयू) ने सोमवार को बीपीओ, बीएएसएलपी, एमएड विशेष शिक्षा (एचआई, वीआई, एमआर) व बीएड विशेष शिक्षा (एचआई, वीआई, एमआर) में एडमिशन के लिए साक्षात्कार का कार्यक्रम घोषित कर दिया। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता प्रो. एपी तिवारी ने बताया कि इन कोर्सेस में लिखित प्रवेश परीक्षा 28 जून को आयोजित की गयी थी। इसके लिए 80 नंबर निर्धारित थे। साक्षात्कार के लिए 20 नंबर रखे गए हैं।
ये भी पढ़े : फतेहपुर में अध्यापक की गोली मारकर हत्या!
ये हैं महत्त्पूर्ण तारीखें
- प्रवक्ता प्रो.एपी तिवारी ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए साक्षात्कार में उपस्थित होना अनिवार्य है।
- प्रो. एपी तिवारी ने बताया की अनुपस्थित विद्यार्थी एडमिशन के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।
- विद्यार्थियों की अंतिम मेरिट लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में मिले नंबर के आधार होगी।
- बीपीओ एवं बीएएसएलपी कोर्स के लिए साक्षात्कार छह जुलाई को सुबह नौ बजे होगा।
- विद्यार्थियों को कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास सेंटर्स में पहुंचना होगा।
- एमएड विशेष शिक्षा (एचआई,वीआई, एमआर) में प्रवेश के लिए साक्षात्कार छह जुलाई को होगा
- सुबह 11 बजे यूनिवर्सिटी के विशेष शिक्षा संकाय, एकेडमिक ब्लॉक-दो में साक्षात्कार होगा।
- बीएड विशेष शिक्षा (एचआई, वीआई, एमआर) में एडमिशन के लिए साक्षात्कार सात जुलाई से शुरू होंगे।
- पहले दिन रोल नंबर 20001 से 200180 तक वाले विद्यार्थियों को सुबह नौ बजे उपस्थित होना होगा।
- आठ जुलाई को 200181 से 200363 तक वाले विद्यार्थियों को सुबह नौ बजे पहुंचना होगा। साक्षात्कार संबंधी विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आज बीटेक की काउंसिलिंग
- यूनिवर्सिटी के बीटेक कोर्सेस में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों की काउंसिलिंग चार जुलाई को होगी।
- विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे यूनिवर्सिटी के एकेडमिक ब्लॉक-ए स्थित कक्ष सं या 309 में उपस्थित होना होगा।
- वेटिंग लिस्ट के विद्यार्थियों की काउंसिलिंग पांच जुलाई को सुबह 10 बजे से होगी।
- विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।
- वही ‘एमए इन भोजपुरी’ तथा ‘सर्टीफिकेट कोर्स इन भोजपुरी’ में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।
- अब इसके विद्यार्थी 18 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें