Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

किसानों के मसीहा माननीय चौधरी चरण सिंह का सामाजिक योगदान

Social contribution of social worker Chaudhary Charan Singh

Social contribution of social worker Chaudhary Charan Singh

किसानों के मसीहा माननीय चौधरी चरण सिंह का सामाजिक योगदान

चौ चरण सिंह जी का जन्म 23 दिसम्बर सन 1902 को चौ मीर सिंह किसान घर, हापुड़ के पास नूरपुर गांव की मड़ैया में हुआ था।चौ चरण सिंह वल्लभगढ़ के शासक राजा नाहर सिंह तेवतिया के वंशज थे।राजा नाहर सिंह साहसी निर्भीक योद्धा ही नही वरन अद्वितीय सूझभूझ के भी धनी थे और यही गुण चौ चरण सिंह में भी थे। चौ साहब जब 6 माह के ही थे इनका परिवार नूरपुर से जानीखुर्द में आकर बस गया और यही चौ साहब की प्राथमिक शिक्षा पूरी हुई।

चौ0 चरण सिंह का सक्षिप्त परिचय

चौ0 चरण सिंह का विवाह रोहतक जिले के चौ धनपत सिंह की पौत्री गायत्री देवी के साथ संपन्न हुआ।चौ साहब ने खेती किसानी और उस से जुड़ी समस्याओं को देखा ही नही वरन जीया था, इसलिये वे सदैव किसान हित मे सोचते रहे।1930 में चौ साहब गांधी जी के आह्वान पर वकालत छोड़ कर आजादी की लड़ाई में कूद पड़े और मेरठ में नमक का कानून तोड़ा जिसके लिए अंग्रेजी सरकार ने चौ साहब की 6 माह की सजा सुनाई।

क्या था इनका योगदान

आजाद भारत मे चौ साहब 1947 से 67 तक यूपी सरकार में अनेक मंत्रालयों के प्रभारी रहे। इस दौरान चौ साहब ने जमींदारा खत्मा कानून, चकबन्दी कानून, मंडी समितियों को स्थापना और मंडियों में किसान की उपज के विपणन की व्यवस्था के कानून बनाये।1959 कांग्रेस के नागपुर अधिवेशन में पंडित नेहरू के सहकारी खेती लागू करने के प्रस्ताव का विरोध अकेले चौ साहब ने किया। 1967 में चन्द्रभानु गुप्ता से मतभेद होने पर कांग्रेस पार्टी छोड़ कर अलग दल भारतीय क्रांति दल बनाया और 1967 एवं 1970 में दो बार अल्प समय के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।

किसानों को खुशहाल बनाने पर दिया था जोर

वित्तमंत्री के रूप में चौ साहब ने 40% धन ग्रामीण विकास के लिए देने की व्यवस्था की। इसके बाद 1979 में चौ साहब देश के प्रधानमंत्री बने और पहली बार किसी किसान ने लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहरा कर देश को संबोधित किया।

Related posts

‘हर-हर मोदी, घर-घर योगी’ के लग रहे नारे- यूपी भर में जश्न का माहौल!

Sudhir Kumar
8 years ago

केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा लखनऊ व रायबरेली में करेंगे जनसभाएं!

Dhirendra Singh
8 years ago

CMO डीके सिंह ने किया औचक निरीक्षण, गिलौला CHC, और APSC परेवपुर का किया औचक निरीक्षण, निरीक्षण में चिकित्साधिकारी समेत 4 कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित, निरीक्षण में अस्पताल में मिली खामियां, खामियां दुरुस्त करने के लिए दिये कड़े निर्देश, CMO ने सभी से स्पष्टीकरण मांगते हुए खामियां दूर करने के निर्देश, स्पष्टीकरण के बाद कार्रवाई करने की CMO ने कही बात।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version