Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी:आग से गृहस्थी का सामान जलकर खाक,अग्नि पीड़ितों को समाजसेवी ने बाँटे कम्बल.

अमेठी:आग से गृहस्थी का सामान जलकर खाक,अग्नि पीड़ितों को समाजसेवी ने बाँटे कम्बल.

शनिवार दोपहर तीन झोपड़ी में आग लग गई,जिससे घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

अचानक लगी आग से गांव में हड़कंप मच गया।जैसे तैसे फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

तब तक आग से काफी नुकसान हो चुका था।

आग लगने का कारण ग्रामीणों द्वारा और कथित तौर पर शॉट होना बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक मुसाफिरखाना विकास खण्ड के हड़गड़वा निवासी निजाम,किस्मतुल और कयूम की झोपड़ी में शनिवार दोपहर आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने तीनों झोपड़ी में फैल गई। आग इतनी तेज लगी थी कि ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

गांव के लोग हैंडपंपों,बाल्टी लेकर आग बुझाने में जुट गए और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया।

पीड़िता मुस्कान पत्नी अख्तर ने बताया कि घर में रखा गल्ला व गृहस्थी का सामान,कपड़े व झोपड़ी में रखा अनाज जलकर राख हो गया।
अग्निकांड के बाद हड़गड़वा गांव पहुंचे समाजसेवी रंजीत सिंह ने अग्निकांड में अपनी गृहस्थी गवां चुके ग्रामीणों को कम्बल वितरित किया,जिससे पीड़ितों ग्रामीण सर्दी से बच सके।

वही क्षेत्रीय लोगों ने रंजीत सिंह के इस कार्य की जमकर सराहना की है।

बता दे कि से निजाम,किस्मतुल और कयूम के यहां अनाज का एक दाना तक नही बचा था और न ही तन ढकने के लिए कपडे़।

Related posts

ए.के. सिंह लायंस के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित

Sudhir Kumar
7 years ago

भारत-नेपाल बार्डर पर 6 जिन्दा बम मिलने मचा हड़कंप, छानबीन शुरू!

Mohammad Zahid
7 years ago

सन्तुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओ ने प्रबंधक के खिलाफ लंका थाने में दी तहरीर, धोखाधड़ी के पूर्व मामले सहित अन्य में छात्र-छात्राओं को डर धमकाकर सुलहनामा पर हस्ताक्षर कराने का आरोप.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version