यूपी के गाजीपुर जिले में प्रबुद्ध नागरिकों और समाजसेवियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाज़ीपुर जिला चिकित्सालय में एक भी सर्जन न होने के लिए खून से खत लिखा है और उसे मुख्यमंत्री और उनके कार्यालय सहित सभी जिम्मेदार लोगों को tweet भी कर दिया। इस संबंंध में सीएमएस ने भी चिंता जताते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित किए जाने की बात कही है।
जिला अस्पताल में खाली पड़ा ऑपरेशन थिएटर
- खून से खत लिखते ये लोग गाज़ीपुर के प्रबुद्ध वर्ग के लोग हैं।
- जो जिला अस्पताल के खाली पड़े ऑपरेशन थिएटर के सामने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनपद और जिला चिकित्सालय की दुर्व्यवस्था पर खून से खत लिखकर पीड़ा व्यक्त कर रहे हैं।
- खून से खत लिखते ब्रजभूषण दुबे, शकील, आलोक और अन्य लोगों का कहना है कि गाज़ीपुर जिला चिकित्सालय समेत पूरे जनपद की सरकारी चिकित्सकीय व्यवस्था इस समय बेहाल है।
- सरकारी चिकित्सालयों में चिकित्सक समेत कई महत्वपूर्ण पद रिक्त हैं।
- सबसे महत्वपूर्ण और खेद जनक यह है यहां एक भी सर्जन नहीं है।
- आगामी 17 नवम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निकाय चुनावों के तहत गाज़ीपुर में कार्यक्रम लगा है।
- तो ये लोग सीएम से चाहते हैं कि आप आएं तो एक सर्जन को भी साथ ले आएं।
- क्योंकि ये जिला इस वक़्त सर्जन विहीन है।
- सीएमएस डॉ. एन. के. प्रसाद ने कहा कि खून से खत लिखने की बात मुझे नहीं पता वैसे जिला अस्पताल में सर्जन नहीं हैं।
- इसकी सूचना हमने उच्चाधिकारियों को भी दे दी है।