राजधानी पुलिस को दी गयी ‘डॉयल 100’ की यूपी सरकार की तरफ से सौगात के रूप में करीब 68 गाड़ियां दी गयी हैं। इन गाड़ियों के सॉफ्टवेयर में अचानक बुधवार सुबह तकनीकी दिक्कत सामने आयी है। इसकी सूचना मिलते ही पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीआईजी रेंज लखनऊ प्रवीण कुमार ने बताया कि किसी भी गाड़ी में कोई दिक्कत नहीं है और न ही कोई गाड़ी में खराबी है। कुछ गाड़ियों के सॉफ्टवेयर में नेटवर्किंग समस्या सामने आयी है। इसके लिए इंजीनियर लगे हुए है शाम तक ये समस्या भी खत्म हो जाएगी।
कोई गाड़ी नहीं होगी वापस
- उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस को और भी अधिक सतर्क व हाईटेक बनाने के साथ-साथ ‘डॉयल 100’ की गाड़ियां उपलब्ध कराई हैं।
- इससे पुलिस और भी आसानी से पीड़ितों तक पहुंच सके और उनकी समस्याओं को दूर करे।
- लेकिन बुधवार सुबह ‘डॉयल 100’ की कई गाड़ियों में तकनीकी समस्या और इन गाड़ियों के वापस होने का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आला अफसरों में हड़कंप मच गया।
- इस विषय में डीआईजी ने बताया कि किसी भी गाड़ी में कोई खराबी नहीं है और न ही कोई गाड़ी वापस जा रही है।
नौ गाड़ियों की नेटवर्किंग में आई दिक्कत
- डीआईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि करीब नौ गाड़ियों के सॉफ्टवेयर में नेटवर्किंग की दिक्कत सामने आयी है।
- एमवीटी की नेटवर्किंग में अभी कुछ दिक्कत है जो शाम तक दूर हो जाएगी।
- उन्होंने बताया कि इंजीनियर भेजे गए हैं जो समस्या को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।
- वहीं इसके अलावा जगह- जगह एमसीआर की गाड़ियां भी मौजूद हैं जो इन्हें कवर कर रहीं हैं।
- उन्होंने कहा कि अभी हम टेस्ट रन पर हैं जो गाड़ियां 20 मिनट ले रहीं हैं आने वाले समय में 3जी नेटवर्किंग की समस्या पूरी तरह दूर होने पर यही गाड़ियां 10 मिनट में पहुंच सकेंगी।
- उन्होंने कहा कि वह खुद कण्ट्रोल रूम जाकर व्यवस्था देखेंगे।