बोर्ड परीक्षा में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए यूपी बोर्ड ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बोर्ड की ओर से एक ऐसा सॉफ्टवेयर ईजाद किया गया है जो एक से अधिक फार्म भरने वाले छात्रों को पकड़ने का काम करेगा।
- अब अगर यूपी बोर्ड के किसी छात्र ने एक से अधिक फार्म भरा तो वो पकड़ा जायेगा।
- बोर्ड प्रबंंधन ने एक ऐसे सॉफ्टवेयर को ईजाद किया है जो एक से अधिक परीक्षा फार्म भरने वालो को पकड़ लेगा।
- बोर्ड के अर्न्तगत 2017 में होने वाली परीक्षाओं के लिए किसी भी छात्र ने एक से अधिक फार्म भरा तो वो पकड़ा जायेगा।
- यदि किसी छात्र ने एक से अधिक विधालयों से फार्म भरने की कोशिश की तो उस छात्र के सभी आवेदन निरस्त हो जायेगे।
- ऐसे छात्र केे खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है।
- अगर कोई छात्र पकड़ा गया तो इसका जिम्मेदार वो खुद होगा।
- गौरतलब है कि यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल माफिया छात्रों को पास करवानें के लिए उनसे मोटी रकम वसूलते है
- ये नकल माफिया फर्जी तरीके से छात्रों का एक से अधिक जगहों से पंजीकरण करवा देते है।
- ऐसा करवाकर वो छात्रों को नकल करवाने में कामयाब हो जाते है।
- नकल की ऐसी व्यवस्था होने की वजह से यूपी बोर्ड की पारदर्शिता पर हमेशा सवाल उठते रहे हैं।
- यूपी बोर्ड नकल की इस व्यवस्था को रोकने के लिए पिछले कुछ सालों प्रयास कर रहा है।
- इन्ही प्रयासों के नतीजे में बोर्ड ने इस तरीके का सॉफ्टवेयर तैयार किया है जो नकल को रोकने के लिए काफी हद तक कारगार रहेगा।
यूपी बोर्ड रिजल्ट: मन में हो लगन तो, दुनिया होती है क़दमों में