तीन दिन से हो रही थी फायरिंग
लाइन ऑफ कंट्रोल यानी LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर यानी IB पर बीती रात शांति रही. पाकिस्तान की तरफ से यहां कोई फायरिंग नहीं हुई. बीएसएफ की तरफ से यह जानकारी दी गई. बता दें कि गुरुवार सुबह से शनिवार तक पाकिस्तान ने LoC पर फायरिंग की थी. इसमें कुल 10 लोगों की मौत हुई. इनमें 6 आम लोग शामिल थे. करीब 50 लोग जख्मी भी हुए. दूसरी तरफ, पाकिस्तान मीडिया ने आरोप लगाया कि भारत की फायरिंग में कई आम लोग मारे गए और काफी बड़े इलाके में तबाही हुई.
पाकिस्तान के चार सैनिक ढेर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसएफ और आर्मी की जवाबी फायरिंग में पाकिस्तान के चार सैनिक (रेंजर्स) मारे गए। इसके अलावा वहां की आर्मी का एक पेट्रोलियम डिपो भी तबाह कर दिया गय.जानकारी के मुताबिक- इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ लाउड स्पीकर से अनाउंसमेंट में लोगों से इलाका छोड़कर जाने को कहा जा रहा है.3 दिन बाद LoC पर फायरिंग थमी, पाकिस्तान मीडिया ने कहा- भारत ने हमारे आम लोगों को निशाना बनाया, ताजा फायरिंग में सबसे बड़ी दिक्कत लोगों को महफूज जगहों पर पहुंचाने की है. बीएसएफ के दो और आर्मी के भी दो जवान पिछले तीन दिनों में शहीद हुए हैं.