Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अयोध्या-राममंदिर निर्माण के साथ अयोध्या को विकसित किये जाने के काम से कुछ लोग प्रभावित भी हो हैं।

अयोध्या-राममंदिर निर्माण के साथ अयोध्या को विकसित किये जाने के काम से कुछ लोग प्रभावित भी हो हैं।

अयोध्या।

राममंदिर निर्माण के साथ अयोध्या को विकसित किये जाने को लेकर लगातार काम चल रहा है।

विकास की योजनाओं को धरातल पर लाने के बीच कुछ लोग प्रभावित भी हो हैं।

मामला थाना रामजन्मभूमि क्षेत्र के रामकोट अहिराना मोहल्ले का है, जहां के रहने वाले वाशिंदों पुश्तैनी आवास खाली कराये के मामले को लेकर आईजी रेंज डॉ. संजीव गुप्ता से मिलकर न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की है।

आईजी रेंज को दिए गये ज्ञापन के माध्यम से रामकोट अहिराना मोहल्ले के रहने वाले वाशिंदों का कहना है हम सब पुस्तों से रामजन्मभूमि परिसर के निकट नजूल की जमीन पर अपना अपना मकानबनाकर रह रहे हैं, जिसका हाउस टैक्स भी नगर निगम में जमा किया जाता है।

उनका कहना है कि जब से आरजेबी निर्माण का फैसला आया है, तब से पुलिस की ओर कहा जा रहा है आप लोग अपना-अपना मकान खाली कर भूमि छोड़ दें क्योंकि यहां पर आरजेबी की सुरक्षा हेतु पुलिस कार्यालय बनाया जाना चिन्हित किया गया है।

स्थानीय निवासियों ने दिए गए ज्ञापन में कहा है कि हम सब के समक्ष प्रस्ताव रखा गया था कि आप लोग अपने अपने मकान। खाली कर दे इसके बदले आप लोग कांशीराम कॉलोनी में जगह ले सकते है, परंतु अब इस बात से इनकार किया जा चुका है।

ग्रामीणों ने बताया कि अब उन्हें चक्रतीर्थ के पास खंडहर कॉलोनी ही उपलब्ध कराए जाने की बात कही जा रही है।

स्थानीय निवासियों ने आईजी रेंग को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि हम लोग अति गरीब परिवार से हैं, हमारे पास दो रोटी कमाने खाने के लिये किसी तरह व्यवस्था हो पाती है, ऐसे में आप हमारी पीड़ा को देखते हुये उचित कार्रवाई करें।

इस अवसर पर संतोष कुमार, रविन्द्र यादव, रघुनंदन यादव, शिवनंदन, राजन, रामखेलावन सहित कई लोग मौजूद रहे।

Report- Vinod

Related posts

मैनपुरी: प्रेम विवाह से नाराज पिता ने पुत्री को मारी गोली

Shambhavi
6 years ago

राष्ट्रीयवादी सेना-दीपिका की नाक काटने वाले को 20 लाख का इनाम

kumar Rahul
7 years ago

पॉल्यूशन, कालाधन और भष्ट्राचर देश की सबसे बड़ी समस्या है- अखिलेश!

Rupesh Rawat
8 years ago
Exit mobile version