Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

संवेदनहीन अस्पतालः पिता को गोदी में उठाकर इलाज को भटकता रहा मजबूर बेटा

मथुराः यूपी सरकार जनता को स्वास्थ्य सुविधा कराने के लाख वादे करें लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. जिला अस्पताल में  संवेदनहीनता की तस्वीरें दिखी. घायल पिता को गोदी में उठाकर इलाज को मजबूर बेटा भटकता रहा. बेटा 2 दिनों से घर से लोडिंग रिक्शा से इलाज के लिए पिता को अस्पताल ला रहा है। पीडित को ना मिला स्ट्रेचर और ना मिली एंबुलेंस. मथुरा जिला अस्पताल प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को पलीता लगा रहा है.

संवेदनहीन हो गया अस्पताल प्रशासन

मथुरा के जिला अस्पताल में संवेदनहीनता की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई. 2 दिन पूर्व एक युवक के  छत से गिरकर पैरों में काफी चोट आई. जिसकी वजह से वह चल फिर नहीं सकता था. 2 दिन से उसका बेटा उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले कर आ रहा है . ना तो उसे सही से स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही है . और ना ही जिला अस्पताल के बाहर से घायल पिता को डॉक्टर तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर सुविधा.

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=UX_nUVhPnks” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/Untitled-10-copy-10.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

गोदी में उठाकर बेटा डॉक्टर के दरवाजे तक पिता को ले कर गया. जिसके बाद डॉक्टर को दिखाने के बाद उसे लोडिंग रिक्शा में वह अपने घर वापस ले गया. इन तस्वीरों को देखकर साफ लग रहा है की जिला अस्पताल का प्रशासन यूपी सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को पलीता लगाने में लगा हुआ है. और योगी सरकार की छवि को धूमिल करने का पूरा प्रयास कर रहा है.

CMS ने मांगी माफी

पूरे मामले पर CMS डॉ बीके गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया हमारे यहां एंबुलेंस की सुविधा लखनऊ से ऑपरेट होती है. अगर उसने उसको कॉल किया होगा तो उसके पास पहुंचती होगी.  लेकिन स्ट्रेचर ना मिलने की बात को मैंने संज्ञान में लिया है और मैं आप लोगों से माफी मांगता हूं. और जिन लोगों की वजह से यह हुआ है. उनके  खिलाफ जांच कर  कार्यवाही करूंगा.

ये भी पढ़ेंः

Emergency की याद दिलाने वालों ने लगाई ‘अघोषित इमरजेंसी’: मायावती

युवती का आरोप: बिना महिला पुलिस जबरन घर में घुसे 20 पुलिस वाले

लखनऊ में सपा के पूर्व विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी का निधन

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Related posts

योगी जी ने अपनी जमीन दी कृषि अनुसंधान केंद्र बनाने के लिए: कृषि मंत्री राधे मोहन सिंह 

UP ORG DESK
6 years ago

बांदा- जेबकतरों ने व्रद्ध महिला के पर्स से उड़ाए 40 हज़ार रुपये.

kumar Rahul
7 years ago

AIMIM के प्रदेश प्रवक्ता शादाब चौहान ने उगला जहर

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version