Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गोमती नगर हादसा : आईपीएस अधिकारी का बेटा चला रहा था फर्जी नंबर की कार

Son of IPS officer was Driving Fake Number Car in Gomti Nagar Road Accident

Son of IPS officer was Driving Fake Number Car in Gomti Nagar Road Accident

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर के विरामखंड-5 में रविवार को रेसिंग और स्टंट के दौरान दो कारों के बीच टक्कर से घायल हुए चार लोगों के मामले में महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना मे शामिल इटियॉस कार आईपीएस अधिकारी के बेटे के नाम है। चेचिस नंबर के आधार पर यह खुलासा हुआ है। कार पर पड़ा रजिस्ट्रेशन नंबर-यूपी 32 एसई 5024 फर्जी है। एआरटीओ के मुताबिक, यूपी 32 एसई सीरीज अभी शुरू ही नहीं हुई। वहीं, दूसरी कार (वरना) यूपी 32 ईटी-0007 का रजिस्ट्रेशन गोमतीनगर विनयखंड-2 निवासी दिनेश कुमार अवस्थी के नाम पर है।

पुलिस ने आनन-फानन दोनों कारें घटना स्थल से हटवा दीं। आरोप है कि कारों की मौके पर ही फरेंसिक जांच नहीं करवाई गई। घटना के कारण आसपास के पटरी दुकानदारों में खौफ है। सोमवार को घटना स्थल के इर्द-गिर्द दुकानें नहीं लगीं। सीओ गोमतीनगर अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि 24 घंटे बाद भी कार सवारों का पता नहीं लग पाया है तो यह जांच अधिकारी की लापरवाही है। कार का नंबर फर्जी है तो यह गंभीर विषय है। अगर आरोपितों को बचाने में पुलिस भूमिका सामने आई तो उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा।

हुसड़िया और ग्वारी चौराहे के बीच में रिक्शा चलाने वाले संजीत ने बताया कि वह नाले के पास ही बैठा था, जब कारें रेलिंग से टकराईं। तेजी से आतीं कारें देख संजीत ने नाले के बाईं तरफ छलांग लगा दी थी। उसने बताया कि छलांग नहीं लगाता तो शायद जिंदा ना होता। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद दोनों आरोपित कार से निकलकर ग्वारी की ओर भाग गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि घटना स्थल से हुसड़िया चौकी महज आधा किलोमीटर दूर है। इसके बावजूद पुलिस आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार को हुसड़िया चौराहे की ओर से दो तेज रफ्तार कारें रेस लगाते हुए आ रहीं थीं। इनमें से एक वरना कार के डिवाइडर पर चढ़ने से उसमें बैठा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। राहगीरों ने कार चालक को बाहर निकालकर पुलिसवालों के हवाले कर दिया था। जबकि इटियॉस कार का मालिक राहगीरों को धमकी देता हुआ मौके से भाग निकला। कार सवारों के बारे में पता न कर सकने के कारण पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। इलाके के लोगों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

नाका में दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मारी, ट्रॉमा में भर्ती

Sudhir Kumar
7 years ago

आगरा- विधान सभा तैयारियों को लेकर ऊर्जा मंत्री का आगरा आगमन

Desk
3 years ago

मऊ: स्कूली छात्रों ने फूंकी सरकारी बस-ट्रक!

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version