Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फतेहपुर: पिता की मार से लहूलुहान मां को गोद में लिए भटकता रहा बेटा

कहते हैं कि पिता संतान के लिए तपती धूप में छांव के समान होता है और चहता है कि उसका बेटा उससे भी बड़ा मुकाम हासिल करे. कोई भी पिता अपने बच्चों को मेहनत और मुश्किलों की धूप में तपते हुए नहीं देख सकता, बल्कि एक बड़ा छांव दार पेड़ बन उनको हमेशा अपनी छाँव में छुपा कर रहना चाहता है. लेकिन फतेहपुर में एक ऐसे पिता का चरित्र सामने आया जिसे देख उसके बच्चे तक काँप गये.

माँ को गोद में लिए कलेक्ट्रेट दफ्तर पहुंचा बेटा: 

उत्त्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक पिता की निर्दयिता देखने को मिली. मामला किले के ललौली थाने के दतौली गांव का है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को इतना मारा कि महिला लहुलुहान हो गयी.
अधमरी सी हालत में मां को गोद में उठाये बेटा तपती धूप में इलाज के लिए दर दर भटकता रहा. मां की हालत देख सहमे बेटे के साथ उसकी बहन भी थी. भाई और बहन पैसे के आभाव में इलाज न मिल सकने से परेशान माँ को लिए भटकते रहे. कोई रास्ता और सहायता नहीं मिलने पर बेटा अपनी मां को गोद में लिए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँच गया.

अधिकारियों ने कराया जिला अस्पताल में भर्ती:

लहुलुहान मां को गोद में लिए बेटा कलेक्टर की चौखट पर माँ के इलाज के लिए पहुंचा था. जिसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने पूरा मामला समझा और तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
वहीं भाई और बहन ने इस मामले में बताया कि उनके पिता ने पहले तो मां को बुरी तरह पीटा, जिसके बाद मौके से फरार हो गया. उन्होंने ये भी बताया कि इलाज के लिए पैसे मांगने पर पिता ने पैसे देने से भी मना कर दिया. साथ ही ये भी बताया कि उनके पिता ने खेती की जमीन तक बेच दी.
इस पूरे मामले में भाई और बहन ने पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही हैं.वहीं पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

चंदौली: बड़ी मात्रा में मिला मिलावटी खोआ, व्यापारियों ने किया नष्ट

Related posts

शामली -शव की शिनाख्त के साथ पुलिस ने किया खुलासा.

kumar Rahul
7 years ago

नौकरी के नाम पर 40 हज़ार की ठगी, पैसे वापस मांगने पर दी जान से मारने की चेतावनी, पीड़ित ने कराई रिपोर्ट दर्ज, मझोला थाना क्षेत्र के काशीरामनगर का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

वीडियो: जब चारबाग पर हुआ लखनऊ मेट्रो का ट्रायल रन!

Shashank
7 years ago
Exit mobile version