उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ARTO(sonbhadra ARTO) एस.पी. यादव पर एक महिला ने गैंगरेप करने के आरोप लगाये हैं, वहीँ पुलिस ने इस मामले में भी अपनी लापरवाही के स्तर को बदस्तूर जारी रखते हुए महिला की शिकायर पर मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद महिला ने लिखित तहरीर देकर उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी है।
पूरा मामला(sonbhadra ARTO):
- उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ARTO एसपी. यादव पर एक महिला ने गैंगरेप के आरोप लगाये हैं।
- मामला सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के सलखन रोड का है।
- जहाँ बीते 24 मई को रात 8 बजे एक महिला रॉबर्ट्सगंज हॉस्पिटल जाने के लिए सलखन रोड पर खड़ी थी।
- पीड़िता के अनुसार, वह अकेली हॉस्पिटल जाने के लिए साधन का इन्तजार कर रही थी।
- इसी दौरान ARTO एसपी. यादव की गाड़ी UP64 Y 5499 महिला के पास आकर रुकी।
- गाड़ी में मौजूद एसपी. यादव ने महिला से पूछा कि, इतनी रात में कहाँ जाना है?
- पीड़िता ने बताया कि, उसे रॉबर्ट्सगंज हॉस्पिटल जाना है।
- जिसके बाद ARTO ने महिला से उसे रॉबर्ट्सगंज हॉस्पिटल पर छोड़ने का कहकर गाड़ी में बैठा लिया।
- पीड़िता के अनुसार, जब गाड़ी मारकुंडी घाटी पहुंची तो ARTO ने गाड़ी को जंगल की तरफ घुमाने को कहा।
- जिस पर पीड़ित महिला ने आपत्ति जताई।
- आपत्ति पर ARTO ने महिला से कहा कि, हम तुम्हे छोड़ देंगे चिंता क्यों करती हो?
- जिसके बाद ARTO ने महिला से दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया, जिसका पीड़िता द्वारा विरोध किया गया।
- विरोध के दौरान गाड़ी में मौजूद ARTO के 4-5 साथियों ने पीड़िता को एक प्रकार से धमकाया।
- उन्होंने कहा कि, ये ARTO साहब हैं जो कर रहे हैं करवा लो तुम्हारी जिंदगी बन जाएगी।
- वहीँ पीड़िता लगातार अपनी मदद के लिए चिल्ला रही थी।
- जिसके बाद ARTO ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला को नग्न कर दिया।
2 ट्रक ड्राइवरों ने बचायी महिला की आबरू(sonbhadra ARTO):
- पीड़िता के मुताबिक, उसकी आवाज को वहां से गुजर रहे 2 ट्रक के ड्राइवरों ने सुना।
- उन्होंने रोककर देखा तो कुछ लोग एक महिला की इज्जत से खेल रहे थे।
- ट्रक रुकने से अपराधी भाग खड़े हुए।
- ड्राइवरों ने दौड़ाकर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन सभी अपराधी फरार हो गए।
पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा:
- बीते 24 मई को सोनभद्र ARTO पर महिला के साथ गैंगरेप करने के आरोप हैं।
- लेकिन मामले में इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
- पीड़िता लगातार कई दिनों से थाने के चक्कर काट रही है।
- लेकिन चोपन थाना क्षेत्र में महिला की शिकायत पर कार्रवाई से इंकार कर दिया गया।
- जिसके बाद महिला ने लिखित तहरीर देकर उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी है।
ये भी पढ़ें: 19 जून को लखनऊ में होगा योग का रिहर्सल, सीएम योगी रहेंगे मौजूद!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#allegations by a woman
#ARTO gang rape allegations
#gang rape allegations
#police didn't do anything
#sonbhadra ARTO
#sonbhadra ARTO gang rape allegations
#sonbhadra ARTO gang rape allegations by a woman
#the victim of gang rape wants to enrollment FIR but police didn't do anything
#victim of gang rape wants to enrollment FIR
#उत्तर प्रदेश
#एक महिला ने गैंगरेप करने के आरोप लगाये
#गैंगरेप का आरोप
#सोनभद्र ARTO
#सोनभद्र जिले के ARTO
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार