सोनभद्र जिले में हो रहे सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे हुए हैं। इस दौरान वह डायट परिसर में सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करने के बाद विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया। वहीं कोर ग्रुप के साथ बैठक में जिले में हो रहे कार्यों एवं अन्य स्थिति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान जिले में करीब छह घंटा 40 मिनट रहने के बाद शाम को लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

बभनी ब्लाक को ओडीएफ घोषित किया

 

    cm yogi reached in samuhik vivah program at sonbhadra1
  • सोनभद्र में बभनी ब्लाकों ओडीएफ घोषित किया मुख्यमंत्री। सोनभद्र में प्रधानमंत्री आवास के लाभर्थी को प्रमाण पत्र देते मुख्यमंत्री।
  • सोनभद्र में बभनी ब्लाक को ओडीएफ घोषित किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया।

cm yogi reached in samuhik vivah program at sonbhadra2

  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत 1001 कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लेकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
  • विभिन्न विभागों के कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण, दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण करेंगे।
  • विकास खंड बभनी को ओडीएफ घोषित किया।
  • वहीं मिशन सोन स्वावलंबन के अंतर्गत एनआरएलएम समूहों के महिलाओं को 101 सिलाई केंद्र बनाने के लिए सिलाई मशीनों का वितरण और सीएसआर/डीएमएफ मद से स्थापित हो रही चार फ्लाई ऐश ब्रिक (परियोजनाओं से निकलने वाली राख से ईट निर्माण) मशीन का शिलान्यास किया।
  •  प्राथमिक विद्यालय पटवध प्रथम का निरीक्षण, बच्चों को स्कूल ड्रेस, बैग का वितरण, सोन स्कूल स्वावलंबन की शुरूआत कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।
  • इस दौरान जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वहां से प्रस्थान कर दो बजे लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह राबट्र्सगंज पहुंचेेंगे।

ये भी पढ़ेंः

लविवि विवाद के बाद आज खुलेगा विश्वविद्यालय, लूटा कार्य बहिष्कार पर अड़ा

पुराने लखनऊ को तीन पुलों के लिए मिले 274 करोड़ रुपये, राजनाथ करेंगे शिलान्यास

पुलिस ने समय पर नहीं की कार्रवाई : वीसी एसपी सिंह

मुख्यमंत्री यूपी में लोकतंत्र समाप्त करने का कर रहे प्रयास: रालोद

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें