सौर्यमन सिंह पटेल ने बढ़ाया कछौना का मान, बधाई देने वालों का लगा तांता
-संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में प्रथम बार मे पाई सफलता
-लोकसेवा आयोग परीक्षा के आये परिणाम में 281 वी रैंक
-सौर्यमन ने कामयाबी में पूरा श्रेय माता पिता गुरुजनो व मित्रो को दिया
-देश हित मे कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगी
कछौना नगर के गौसगंज रोड निवासी सौर्यमन पटेल पुत्र डॉक्टर शिवराज पटेल ने संघ लोकसेवा आयोग परीक्षा के आये परिणाम में 281 वी रैंक लाकर माता पिता के साथ साथ नगर व जनपद का नाम रोशन किया है।सौर्यमन ने बताया की कामयाबी का वह पूरा श्रेय माता पिता गुरुजनो व मित्रो को देते हैं।कहा कि उनकी प्राथमिकता गरीबो मजलूमों को न्याय दिलाने व देश हित मे कार्य करना रहेगी।सोमवार को दोपहर को जब परिणाम घोषित हुआ जैसे ही पता चला कि सौर्यमन ने 281 रैंक लाकर नगर के साथ साथ जिले का भी मान बढ़ाया है देखते ही देखते बधाई देने वालो का उनके आवास पर तांता लग गया।पुत्र की सफलता पर पिता डॉक्टर शिवराज पटेल माता माधुरी ने पुत्र का मुंह मीठा करा कर कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी
Report – Manoj