बीजों की शोधित कर करे रवी फसल की बुआई -कृषि रक्षा अधिकारी।
Unnao :
जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि किसान भाइयों रबी बोवाई का समय आ गया है। फसलों में विभिन्न प्रकार के बीज जनित एवं भूमि जनित रोगों/कीटों से फसल बचाना आवश्यक है। अतः बीज जनित एवं भूमि जनित रोगों से बचाव हेतु बीज शोधन एवं भूमि शोधन अति आवश्यक है। भूमि शोधन हेतु किसान भाई ट्राईकोडरमा हारजेनियम 2 प्रतिशत WP या ब्यूरिया बेसियाना 1 प्रतिशत की 2.5 कि0ग्रा0 मात्रा प्रति हेक्टर की दर से 60 कि0ग्रा0 सडी गोबर की खाद में मिलाकर 8 दिन बोरे से ढक कर छाया में रखे एवं रोजाना पानी के छींटे मारकर हाथों से मिलाये, तत्पश्चात अन्तिम जुताई के समय खेत में बुरकाव कर भूमि उपचारित करे। इसी प्रकार गेहूँ में बीज शोधन हेतु थीरम 75 प्रतिशतWP 2.5 ग्राम मात्रा 1 कि0ग्रा0 बीज की दर से अथवा कार्बेन्डाजिम 50 प्रतिशत WP 2 ग्राम मात्रा को 1 कि0ग्रा0 बीज की दर से शोधन करे। आलू के बीज उपचार हेतु थायोफिनेट मिथाइल 70 प्रतिशत WP 50 ग्राम + प्लान्टोमाइसिन 9+1 प्रतिशत 15 ग्राम प्रति 7 कुन्टल बीज की दर से शोधित करे।
Report:- Sumit