Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कौशाम्बी से इसे लोकसभा चुनाव के लिए चुनेगी सपा अपना उम्मीदवार

SP announces to contest it for Lok Sabha elections from Kaushambi

SP announces to contest it for Lok Sabha elections from Kaushambi

कौशाम्बी से इसे लोकसभा चुनाव के लिए चुनेगी सपा अपना उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी गठबंधन के बीच कौशांबी सुरक्षित लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा। टिकट बंटवारा स्पष्ट होने के बाद अब उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा का दौर जारी है।
सपा बसपा गठबंधन के बाद विपक्षी नए सिरे से रणनीति बना रहे है। गठबंधन से कौशांबी लोकसभा सीट पर सपा बसपा का परिणाम भारी नजर आ रहा है। कौशांबी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से अब तक 3 नाम सबसे ऊपर आए हैं।

ये भी है रेस की लाइन में सपा उम्मीदवार हेतु

सपा से आगे आये नामों में विधायक व यूपी सरकार के काबीना मंत्री रहे इंद्रजीत सरोज का है तो दूसरा नाम पूर्व विधायक वाचस्पति का। दोनों के बीच उम्मीदवारी को लेकर कशमकश जारी है। समाजवादी पार्टी के एमएलसी रामवृक्ष यादव का कहना है पार्टी की पहली पसंद इंद्रजीत सरोज है उनके ना कहने पर ही वाचस्पति को उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। लोकसभा चुनाव के लिए सपा-बसपा गठबंधन का फार्मूला तैयार होते ही संभावित उम्मीदवारों के नाम भी सामने आने लगे हैं।

पूर्व सांसद सुरेश पासी सपा के होंगे अधिकृत उम्मीदवार

सूत्र बताते हैं कि पूर्व सांसद सुरेश पासी सपा के अधिकृत उम्मीदवार होंगे। सुरेश पासी पिछला चुनाव बसपा के टिकट पर लड़े थे और उन्हे तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था। सुरेश पासी पूर्व में कौशांबी (तब चायल) संसदीय सीट से बसपा के टिकट पर लोकसभा पहुंचे थे। सुरेश पासी ने सपा के टिकट पर मंझनपुर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके है, जिसमें उन्हे हार का मुंह देखना पड़ा था। सुरेश पासी ने मंझनपुर से बसपा के इंद्रजीत सरोज के सामने विधानसभा का चुनाव लड़ा था, आज इंद्रजीत सपा के राष्ट्रीय महासचिव है तो सुरेश भी सपा के साइकिल पर सवार होकर लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार है।

उम्मीदवार को लेकर अटकले हुई तेज

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कौशांबी संसदीय सीट से उम्मीदवारों के नाम सामने आने लगे हैं, हालांकि अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने अपने उम्मीदवार की अधिकृत घोषणा नहीं की है लेकिन संभावित नामों पर चर्चा जरूर होने लगी है। भाजपा, सपा व जनसत्ता दल के संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा भले ही हो रही है लेकिन जिनके नाम पर चर्चाएं हो रही है।

सपा छोड़कर राजा भैया की नवगठित पार्टी जनसत्ता दल में हुए शामिल

सपा छोड़कर राजा भैया की नवगठित पार्टी जनसत्ता दल मे शामिल हुये पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार के नाम का कलेंडर छपवाया गया है जिसमें उन्हें पार्टी का कौशांबी लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया गया है। इस बाबत शैलेंद्र कुमार का कहना है कि कैलेंडर समर्थकों ने छपवाया है, जब तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उम्मीदवारी की अधिकृत घोषणा नहीं करते वह अपने आपको उम्मीदवार नहीं बल्कि एक कार्यकर्ता ही समझते हैं। सपा के संभावित उम्मीदवारों मे पूर्व विधायक वाचस्पति का नाम चर्चा मे हैं| चर्चा तो यह भी है कि वाचस्पति को टिकट नहीं मिला तो उनकी जगह कौशांबी की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा उनकी पत्नी मधुपति सपा की उम्मीदवार हो सकती हैं।

रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

वाराणसी : देश को बचाना है, संविधान को बचाना है तो सबको एक होना पड़ेगा : नेता हार्दिक पटेल

UP ORG DESK
6 years ago

रेलवे ट्रैक पर धरना देने पर RLD कार्यकातार्आं पर केस दर्ज !

Shashank
8 years ago

युवक की हत्या कर शव ट्यूबवेल के पास फेंका

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version