उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव 2017 के मतदान होने में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताक़त लगा दी है. इस दौरान इन पार्टियों ने 2017 विधानसभा चुनाव की कुर्सी जीतने का नया रास्ता निकाला है. ये
राजनीतिक दल जनसभाओं और प्रचार के दौरान मनमोहक और जोश भरे गानों सुना कर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रही है. प्रचार के दौरान मनमोहक गानों की शुरुआत सपा ने की थी लेकिन अब बसपा और भाजपा भी इसी पथ पर चल निकले हैं.

अखिलेश सरकार के धमाकेदार गाने “कामबोलता है” से हुई थी शुरुआत

  • यूपी में विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान 11 फ़रवरी से शुरू हो रहे हैं.
  • ऐसे में विधान सभा चुनाव 2017 में सभी पार्टियां बस एक काम सही कर रही है और वो है गानों के सहारे कुर्सी जीतने का प्रयास.
  • बता दें कि इसकी शुरुआत यूपी की अखिलेश सरकार के धमाकेदार गाने “कामबोलता है” से शुरू हुई.
  • इस गाने की सराहना पूरे यूपी में ज़ोरो पर हुई.
  • इसके साथ ही “अखिलेश हमारा हमें चाहिए दोबारा ” और “सपा का परचम गली गली लहराएगा” सरीखे गाने लोगों की ज़ुबान पर बने रहते है.
  • इन्ही गानों की देखा देखी अन्य राजनीतिक दलों ने भी समाजवादी पार्टी की तर्ज पर जनता को लुभाने वाले गाने बनवाएं हैं.
  • सपा के गानों की धूम सपा कांग्रेस के गंठबंधन के बाद लखनऊ में निकले रोड शो में भी देखने को मिली.
  • राहुल और अखिलेश के लखनऊ रोड शो में भी सिर्फ अखिलेश के गाने ही गूंजते रहे.
  • जब की इस रोड शो में सपा के साथ ही कांग्रेस के कई प्रत्याशी और समर्थक भी इस रोड शो का हिस्सा बने हुए थे.
  • इन्ही गानों की होड़ में अब बसपा सुप्रीमो मायावती का गाना भी शामिल हो गया है.
  • जनता को लुभाने वाले ये गाने और वीडियो यू-ट्यूब और शोशल मीडिया साइटों पर तेज़ी से वायरल किये जा रहे है.
  • जिससे चुनाव में पार्टियों को ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पहुँच सके.
  • यही नही एक दूसरे की सरकार को नीचा दिखाने के लिए भी कई तरह के प्रचार और कार्टून भी टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :कभी पीएम ने छुए थे पैर आज डीएम ने जताया दुःख!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें