उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी हैं. लेकिन इस चुनाव प्रचार के दौरान कुछ इलाकों में कार्यकर्ताओं के आपस में टकराव का मामला भी प्रकाश में आया है. ताज़ा मामला यूपी के हाथरस का है जहाँ चुनाव प्रचार के दौरान आज सपा और बसपा कार्यकर्ता आपस में टकरा गए. सपा और बसपा कार्यकर्ताओं के बीच हुए झगड़े और फायरिंग में एक बसपा समर्थक की मौत हो गई जब कि तीन अन्य घायल हुए हैं.

ये है पूरा मामला

  • सात चरणों में पूरे होने वाले यूपी 2017 विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 11 फ़रवरी को किया जाना है.
  • बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार 9 फ़रवरी की शाम तक ही किया जा सकता है.
  • ऐसे में आज हाथरस के सादाबाद विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए निकले बसपा और सपा कार्यकर्ता आपस में टकरा गए.
  • हाथरस के सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के थाना सहपऊ के गांव मानिकपुर में सपा तथा बसपा कार्यकर्ताओं के बीच हुए झगड़े और फायरिंग में एक बसपा समर्थक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए.
  • घायलों में पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय का बेटा चिरागवीर भी शामिल है.
  • जिन्हें कड़ी टक्कर देने के लिए सपा की तरफ से विधायक देवेंद्र अग्रवाल है चुनाव लड़ रहे है.

ये भी पढ़ें :रामपुर में बसपा का अजब गजब प्रचार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें