उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव 2017 का मतदान होने में कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और नेताओं ने न सिर्फ अपना अपना प्रचार प्रसार तेज़ कर दिया है बल्कि एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप की रफ़्तार भी बढ़ा दी है.ताज़ा मामला बलिया का है जहाँ बलिया सदर  सपा प्रत्यासी लक्षमन गुप्ता ने बसपा उमीदवार नारद राय पर लगाया आरोप है. मीडिया ने जब लक्षमन गुप्ता से पूछा की बसपा विधायक नारद राय ने बलिया में कितना विकाश किया है तो उनका जवाब था. नारद राय ने क्या विकास किया है जो भी विकास हुआ है वो  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने किया है.

लक्षमन गुप्ता के आगमन पर उड़ी आचार संहिता धज्जियाँ

  • यूपी के सपा प्रत्यासी लक्षमन गुप्ता के प्रथम बलिया आगमन पर आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ती दिखी.
  • बता दें कि लक्षमन गुप्ता का रोडशो बलिया रेलवे स्टेशन से होकर पुरे शहर में  देखने को मिला.
  • लक्षमन गुप्ता  के समर्थकों ने जगह जगह पर उनका स्वागत किया.
  • यही नही इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं के हाथो में सपा के झंडे लहराते हुआ दिखाई दिए.
  • जिसके साथ ये कार्यकर्ता ख़ुशी में ढोल नगाड़े भी बजा रहे थे.
  • जिसे देखते ही सी ओ सिटी ने तत्काल झण्डे और नगाड़े को जप्त करा लिए.
  • लक्षमन गुप्ता ने कहा बलिया में काम चाहे गंगा के पुल का हो, विश्व विद्यालय का हो या फिर बलिया में तमाम सड़को के निर्माण का ये सब काम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर हुआ है.
  • इस दौरान  लक्षमण गुप्ता ने ये भी कहा कि नारद राय का बलिया में चुनाव जितने का सवाल ही नहीं है.

 

ये भी पढ़ें :अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें