उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान अगले महीने से शुरू होने हैं. जिसमे पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को किया जाएगा. ऐसे में सभी राजनितिक दलों के प्रत्याशी जोर शोर के साथ अपना नामांकन करने पहुँच रहे हैं. बता दें कि आज अलीगढ़ से इन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
अलीगढ में आज इन्हों ने किया नामांकन
- खैर विधानसभा सीट से रालोद के प्रत्याशी पाल सिंह
- बरौली विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी दलवीर सिंह
- नीरज शर्मा निर्दलीय से
- सतेंद्र कुमार ने किसान मजदूर अधिकार पार्टी से
- अतरौली विधानसभा से वीरेश यादव ने सपा से
- छर्रा विधानसभा से ठाकुर राकेश सिंह ने सपा से
- जय प्रकाश पाल ने जन अधिकार मंच पार्टी से
- हेमंत कुमार सिंह
- कोल विधानसभा से जय प्रकाश लोधी निर्दलीय से
- शाज़ इशहाक, सपा
- तुलसी गौड़, निर्दलीय
- रामकुमार शर्मा बसपा से
- विवेक बंसल कांग्रेस से
- अलीगढ़ विधानसभा शहर से मोहम्मद आरिफ बसपा
- संजीव कुमार ने निर्दलीय से
- इगलास विधानसभा से सुलेखा सिंह, रालोद
- राजेंद्र कुमार, बीएसपी
- गुरुविंदर सिंह, कांग्रेस
- प्रेम सिंह, निर्दलीय
- अलीगढ़ के कोल विधानसभा से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ‘अज्जू’ इस्हाक़ ने भी आज अपना नामंकन पत्र दाखिल किया.
- नामांकन के दौरान सपा प्रत्याशी अज्जू इस्हाक़ के समर्थकों ने मोटरसाईकिलों पर सवार होकर नामांकन स्थल अलीगढ़ कलेक्ट्रेट के पास उत्पात भी मचाया.
- हालांकि इन समर्थकों के साथ हुई पुलिस की झड़प के बाद इन्हें नामांकन स्थल से खदेड़ कर बाहर कर दिया गया.
- प्रत्याशियों को खदेड़ते समय एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव व् सीओ राजीव कुमार सिंह भी नामांकन स्थल पर मौजूद थे.
नामांकन स्थल पर सुरक्षा के हैं ये कड़े इंतज़ाम
- अलीगढ़ में आगामी मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू है.
- इसी के चलते नामांकन स्थल जिला कलेक्ट्रेट में सुरक्षा की पूरी तैयारियां की गई है.
- ज्ञातव्य हो कि दुसरे चरण के लिए 15 फरवरी को मतदान होना है.
- बता दें कि नामांकन के लिए आये लोगों को 200 मीटर पहले रोक दिया जायेगा.
- सिर्फ नामांकन करने वाले प्रत्याशी को ही नामांकन स्थल पर जाने की अनुमति होगी.
- पुलिस 200 मीटर पहले बैरीकेडिंग लगाकर लोगों को रोकने के काम कर रही है.
ये भी पढ़ें :रामपुर में आज इन प्रयाशियों ने भरा नामांकन पत्र !