समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से होने वाले चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश की जनता से संवाद करने के लिए हर जिले में जनसभा कर रहे हैं। ताकि वह जनता का वोट पा सकें। लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी ही पार्टी के कई नेता और समर्थकों को नाराज़ कर दिया है। सपा के कई नेता अपना टिकट कटने से बेहद नाराज़ है। वहीं उनके समर्थक व वह खुद मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच जमकर नारेबाजी कर रहे है।
सीएम आवास पर टिकट को लेकर हंगामा
- मुख्यमंत्री आवास (5KD) पर रविवार सुबह से समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है।
- टिकट कटने से नाराज बलिया, मधुवन, वाराणसी और मिर्जापुर के प्रत्याशी व उनके समर्थक हंगामा कर रहे हैं।
- सपा समर्थक पार्टी में बाहरियों को टिकट दिए जाने का आरोप लगा रहे है।
- समर्थक मांग कर रहे है कि बाहरी नेताओं को हटाकर सपा के लिए सालों से काम कर रहे नेताओं को टिकट मिले।
- सीएम आवास के बाहर समर्थक सड़क पर मानव श्रृंखला बनाकर खड़े हो गए हैं।
- टिकट कटने का विरोध कर रहे लोगों में काफी संख्या में महिला भी पहुंची है।
- फिलहाल सुरक्षाकर्मियों को इन लोगों को समझाना मुश्किल पड़ रहा है।
- नेता और समर्थक मुख्यमंत्री से मिलने की मांग कर रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें