पटना में ‘बीजेपी भगाओ, देश बचाओ’ रैली शुरू हो गई है. इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के चीफ लालू प्रसाद यादव और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बागी नेता शरद यादव ने मंच साझा किया. बता दें कि यह रैली बीजेपी के खिलाफ की जा रही है. इस रैली में शामिल होने के लिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे हैं. रैली में अखिलेश यादव ने संबोधन भी किया.
बीजेपी पर बोला हमला:
- रैली में अखिलेश ने कहा कि बीजेपी तो अब बस डिजिटल पार्टी बन कर रह गयी है.
- उन्होंने कहा कि हमसे ज्यादा भगवान को मानने वाला कौन है, ये बता दो.
- बीजेपी पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि जहाँ कहोगे वहां हम लोग झुक जाएँगे.
- अखिलेश ने कहा कि झुकने के बाद तो बता देना कि भगवान कहाँ है.
- उन्होंने कहा कि इस रैली में आने के लिए बिहार की जनता का धन्यवाद करता हूँ.
- अखिलेश ने कहा कि रैली में आयी भीड़ देखकर बीजेपी परेशान हो गयी है.
- उन्होंने कहा कि गूगल पर भीड़ देख घबरा रही होगी बीजेपी.
- उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार की जनता देखकर बीजेपी यहाँ से भाग जायेगी.
भाजपा को बताया डिजिटल पार्टी:अखिलेश (akhilesh yadav)
- अखिलेश ने कहा कि देश को बीजेपी ने पीछे किया है, हमें अब सभी को बचाना है.
- उन्होंने कहा कि अच्छे दिन वाले अब न्यू इंडिया लाने की बात कर रहे हैं.
- अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा डिजिटल पार्टी है.
- उन्होंने किसान से सवाल किये और कहा कि बताएं कि 3 साल में क्या परिवर्तन आया है.
- अखिलेश ने कहा कि आरजेडी की रैली को 19 दलों का समर्थन मिला हुआ है.
- उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों से ज्यादा हम भगवान को मानते हैं.
- उन्होंने कहा कि कोई रुपया काला या सफ़ेद नहीं होता है.